कल्जीखाल : चलो गांव की ओर कुड़ीगांव पंचायत महोत्सव का दूसरा दिन आज स्थानीय कलाकारों के नाम रहा। कलाकारों के हौशला बढ़ाने लिए मुख्य अतिथि सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी के नाम रहा।
कल्जीखाल विकासखण्ड के असवालस्यूं पट्टी के कुड़ीगांव में आयोजित तीन दिवसीय पंचायत महोत्सव के दूसरे दिन आज उभरते हुए स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया गया। जिसमें 2019 गित्येर प्रतियोगिता दिल्ली के विजेता जितेन्द्र जैरवाण, नयारघाटी सतपुली के लोक गायक हेमन्त बिष्ट तथा कोरोना लॉकडाउन के दौरान राइका साकिनखेत में क्वारेंटाइन रहने पर कोरोना सम्बंधित गीतगाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले चर्चित युवा गायक मनीष पंवार के अलावा स्थानीय कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश की गयी। इसके अलावा राजकीय इण्टर कालेज सतपुली एवं साकिनखेत के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक डॉक्टर प्रताप सिंह के दिशा निर्देशन में लोक गाथाओं पर आधरित पांडव नृत्य, एकांकी, कृषि पर आधरित पौराणिक लोकगीत, नाटक के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
पंचायत महोत्सव कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सेवानिवृत्त बिग्रेडियर विनोद पशबोला ने चलो गांव की ओर महोत्सव के आयोजक जगदम्बा डंगवाल की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से वीरान पढ़े गांवों में फिर से नई जागृति आएगी और प्रवासियों को फिर गांव आने के लिए प्रेरित करेगी। इस प्रकार के आयोजन सभी जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए। वही विशिष्ठ अतिथि प्रगतिशील कृषक एवं ग्राम प्रधान थनुल सेवानिवृत्त कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि मै पहले एक सैनिक था अब एक किसान हूँ। हमारे दादा-परदादाओं ने बड़ी मेहमत कर जंगल काटकर सिंचित खेत तैयार किए, उन्हें बंजर देखकर बड़ा दुख होता है। इसलिए सबको खेती करने के लिए प्रेरित करता हूँ। इसके लिए स्वयं पहल कर एक उदाहरण पेश किया। कार्यक्रम में बिग्रेडियर विनोद पशबोला के साथ उनकी पत्नी श्रीमती उषा पशबोला, भाजपा जिलाध्यक्ष मीनू डंगवाल, बीडीसी सदस्य श्रीमती गीता डुकलानं, ग्राम प्रधान कुड़ीगांव, मनीषा डंगवाल, समाजिक कार्यकर्ता पुष्पेंद्र राणा, कुड़ीगांव के अलावा आसपास के सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी मौजूद रहे।
महोत्सव के आयोजक जगदम्बा डंगवाल ने मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र एवं चलो गांव की ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन नरेश सुंदरियाल एवं डॉक्टर प्रताप सिंह ने सयुंक्तरूप में किया। महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन कल लोक गायिका मीना राणा, सौरभ मैठाणी, सुभाष पाण्डे, विनोद चौहान आदि उत्तराखंड के जाने-माने कलाकार सिरकत करेंगे।
जगमोहन डांगी ग्राम कुड़ीगांव