सतपुली: पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत सांगुड़ा-बिलखेत नयार नदी किनारे स्थित मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा में आज रविवार को ऐतिहासिक गेंद मेला धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पौड़ी विधायक राजकुमार मुख्य अतिथि, जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजय डबराल, ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिंह राणा एवं ब्लाक प्रमुख कलजीखाल बीना राणा विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। ऐतिहासिक गेंद मेले का शुभारंभ मंच पर मौजूद अतिथियों ने दर्शको को गेंद दिखाकर किया।
आज सुबह से ही सतपुली के आसपास के गांवों से स्थानीय एवं प्रवासी भारी संख्या में गेंद मेला देखने पहुंचे। मेले में मंच पर उपस्थित अतिथियों के स्वागत में सतपुली की नारद गंगा कीर्तन मंडली द्वारा झुमैलो से स्वागत किया गया। इस वर्ष गेंद गड़ीगांव (कठूड) के अर्जुन सिंह गुसाईं द्वारा लाई गई। मेले में लंगूर पट्टी और मनियारस्यूं पट्टी के ग्रामीण निशाण के साथ ढोल दमाऊ की थाप पर थिरकते हुए मंदिर प्रांगण में पहुंचे। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओ द्वारा थाडिया, चौपला, झुमेलो प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें नारद गंगा कीर्तन मंडली सतपुली, महिला मंगल दल दैशाण, महिला मंगल दल पंचाली एवं धारी ने प्रतिभाग किया। जिसमे नारद गंगा कीर्तन मंडली विजेता रही।
मनियारस्यूं पट्टी ने जीती गिंदी प्रतियोगिता
मेले का मुख्य आकर्षण गेंद प्रतियोगिता में इस बार मनियारस्यूं पट्टी विजयी रही। लंगूर पट्टी व मनियारस्यूं पट्टी के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में आखिकार मनियारस्यूं पट्टी ने गेंद पर कब्जा करते हुए इस प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम की। बड़े समय बाद गेंद इस बार मनियारस्यूं ने जीती अधिकतर गेंद लंगूर पट्टी का ही कब्जा रहता था।
सतपुली थाना अध्यक्ष लाखन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम की मौजूदगी में गेंद मेला शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर मेले में इस वर्ष खिचड़ी प्रसाद का भंडारा साकनी छोटी के लक्षमण सिंह नेगी द्वारा दिया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मेले में पहुंचे विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि मंदिर विकास एवं श्रद्धालुओ के हित में मंदिर समिति एवं गेंद मेला समिति का उन्हे जो भी आदेश करेगी उसको हर हाल पूरा किया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि यह स्थानीय मेला हमारी पौराणिक संस्कृति को दर्शाती है। इन्हे विरासत के रूप में धरोहर के रूप में सजोए रखना है। इसको सजोने का दायित्व हम सबका है।
ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने सभी उपस्थित मातृशक्ति का मकर सक्रांति पर्व पर अभिनंदन और आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा मेला खेला में मातृशक्ति हमेशा ही अधिक भागीदारी निभाती आई है। उन्होंने कहा कि उनके स्तर का मंदिर विकास के लिए जो भी आदेश होगा उसको अमल में लाया जाएगा। इस अवसर पर हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैण के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम सिंह रावत, पूजा सेवा समिति के सचिव कैलाश थलेडी, समाजसेवी आप नेता प्रदेश उपाध्यक्ष दिगमोहन नेगी, मां भुवनेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ नेत्र बल्लभ नैथानी, पूर्व सचिव गोकुल सिंह नेगी, पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधान प्रेम सिंह नेगी, वरिष्ठ संरक्षक विद्यादत्त नैथानी, प्रकाश काला, गौरव पसबोला, पीठाधीस प्रसाद सैलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी, गोविंद सिंह रावत, कनिष्ट प्रमुख कल्जीखाल अर्जूज सिंह पटवाल, पूर्व प्रधान चमोली सैन अर्जुन सिंह रावत, उपस्थित सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनता का गेंद मेला समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी ने आभार प्रकट किया। मंच संचालन डॉक्टर गिरीश चंद्र नैथानी एवं मनोज नैथानी ने किया।
मां राजराजेश्वरी मंदिर घण्डियाल मेले में उमड़ी श्रद्दालुओं की भीड़
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मनियारस्यूं पट्टी के घण्डियाल स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर में आयोजित मेले में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. इस अवसर पर मंदिर में देवल, गोरण एवं धारी गांव से निसाण चढ़ाए गए।
रिपोर्ट जगमोहन डांगी ग्रामीण पत्रकार