man-stabbed-the-student's-head

सतपुली : पौड़ी गढ़वाल के चैबट्टाखाल तहसील क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल से प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर घर लौट रही एक छात्रा से बुधवार को नौगांवखाल के नजदीक एक अज्ञात शख्स ने दिन दहाड़े दुष्कर्म का प्रयास किया। दुष्कर्म के प्रयास में असफल रहने पर आरोपी शख्स ने छात्रा के सिर पत्थर से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। छात्रा को उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार भर्ती कराया गया है। जिसके बाद पीड़ित छात्रा के पिता ने राजस्व पुलिस में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित छात्रा चैबट्टाखाल तहसील के एक गांव की रहने वाली है और दलित परिवार से है। बताया जा रहा है कि छात्रा चैबट्टाखाल महाविद्यालय से प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर घर को लौट रही थी। छात्रा के पिता ने बताया कि महाविद्यालय से लौटते हुए लटबौ गांव के समीप बने बस स्टैंड पर एक युवक उनकी बेटी को खींचकर सड़क से नीचे झाड़ियों की ओर ले गया, जहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा के विरोध करने पर युवक ने छात्रा के सिर पर पत्थर से वार कर दिया। जिसमें छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। वह किसी तरह घायल अवस्था में बस स्टैंड पर पहुंची। महाविद्यालय के स्टाफ ने छात्रा को लहूलुहान हालत में बस स्टैंड पर देखा, जिसके बाद उन्होंने छात्रा की बड़ी बहन को सूचना दी। पीड़िता की बड़ी बहन भी राजकीय महाविद्यालय चैबट्टाखाल से पढ़ी हुई है। जिससे वहां का स्टाफ उसे जानता है। पीड़िता के पिता ने बताया कि महाविद्यालय के कर्मी ही उसकी बेटी को नौगांवखाल अस्पताल ले गए। जहाँ डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार ले गए। अभी पीड़ित छात्रा का उपचार अब बेस अस्पताल कोटद्वार में चल रहा है। बताया गया है कि छात्रा के सिर पर 15 टांके आए हैं। पीड़ित छात्रा के पिता ने राजस्व पुलिस में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मनीष खुगशाल स्वतंत्र