देहरादून: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक होने वाले 18वें एशियन गेम्स मे 20 किमी वाक रेस के लिए उत्तराखण्ड चमोली के मनीष रावत का चयन किया गया है। 18वें एशियन गेम्स मे उत्तराखण्ड से प्रतिभाग करने वाले मनीष रावत एकमात्र खिलाड़ी हैं।
एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से जारी सूची में उत्तराखण्ड के चमोली जिले के देवलधार गांव के रहने वाले मनीष रावत का नाम 20 किमी वाक रेस में शामिल है। वर्तमान मे मनीष रावत उत्तराखण्ड पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। इससे पहले मनीष ने 2016 में रियो ओलंपिक में 13वां स्थान हासिल किया था। तब सरकार ने मनीष को प्रोत्साहित करते हुए कांस्टेबल से सीधे इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट कर दिया था।
अप्रैल में संपन्न हुए कामनवेल्थ गेम्स की 20 किमी वाक रेस में भी मनीष छठे स्थान पर रहे थे। मनीष के कोच अनूप बिष्ट ने बताया मनीष एशियन गेम्स की तैयारी में जुटे हुए है। उन्होंने मनीष से एशियन गेम्स में मैडल लाने की उम्मीद जताई है।