Challans of 11 people who did not wear masks

सतपुली : कोरोना संकट काल में ट्रैफिक व कोविड नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी के निर्देश पर शुक्रवार को सतपुली थाना पुलिस और परिवहन विभाग के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया है। जिसमे संयुक्त चेकिंग टीम द्वारा वाहन चालकों से कोरना काल मे अपने-अपने वाहनों से यात्रा करने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनने ओर ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन न चलाने सहित अन्य यातायात के नियमो का पालन करने की अपील की गयी। साथ ही वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमो से भी अवगत कराया गया। परिवहन विभाग के साथ थाना पुलिस की इस कार्रवाई में करीब डेढ दर्जन  वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट (मोटर व्हीकल एक्ट) के तहत कार्यवाही की गई है. इसके अलावा मास्क न पहनने वाले करीब 11 लोगो का भी चालान किया गया। वहीँ ऐसे लोगों को मोके पर मास्क भी वितरित किये गये। उक्त अभियान के सम्बंध में थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उक्त अभियान में परिवहन विभाग पौड़ी से TTO जयंत वशिष्ट और थाना सतपुली पुलिस टीम शामिल रहे।

मनीष खुगशाल स्वतंत्र