पौड़ी: संयुक्त संघर्ष समिति पौड़ी द्वारा गुरुवार (22 फरवरी) को पौड़ी में बाजार बंद का आह्वाहन किया गया है। संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न समस्याओं को लेकर विशाल जनाक्रोशश रैली का भी आयोजन किया जाएगा। समिति के मुख्य संयोजक नमन चंदोला ने बताया कि राज्य निर्माण की नींव रखने वाली उत्तराखंड आंदोलन की जननी पौड़ी के साथ पिछले 23 सालों से जो पक्षपात हो रहा है उसके खिलाफ सबको एक होने की जरुरत है।
चंदोला ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य बनने के 23 सालों बाद भी पौड़ी को स्वास्थ्य, स्वच्छता, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ना पड़ रहा है। आज व्यापारियों की स्थिति यह है कि कई दुकानदार सिर्फ दुकान खोलने और बंद करने तक सीमित रह गये हैं। चंदोला ने अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार को सीधे तौर पर दोषी करार दिया है। चंदोला ने बताया कि लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं, कूड़ा निस्तारण समस्या, अतिक्रमण मुक्त पौड़ी, जलकर भवन कर में कमी सहित मूलभूत मांगों को लेकर प्रशासन के रवैये के खिलाफ संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा जनाक्रोश रैली निकालने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि हमारा उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ पौड़ी के लिए खुशहाली, समृद्धि का रास्ता खोलना है सभी राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक, कर्मचारी संगठनों व व्यापार सभा की तरफ से मिल रहे सहयोग के लिए सभी का आभार। वहीँ संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोज रावत ने कहा की जनाक्रोश रैली के माध्यम से हम एक बार फिर शहर को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है। जनसमस्याओं का समाधान हर हाल में करना होगा।