de-addiction by NSS unit of GGIC Srinagar

श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (NSS) द्वारा आयोजित विशेष शिविर के तीसरे दिन आज स्वयंसेवियों एवं अभिभावकों के साथ एक जन संवाद कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति पर गोष्ठी आयोजित की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी, खिर्सू, प्रेमलाल भारती द्वारा की गई।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती सुमनलतापंवार ने अभिभावकों से नशा करने की प्रवृत्ति को घर से ही रोकने की अपील की। वहीँ अभिभावकों ने एनएसएस इकाई की नशा मुक्ति अपील की सराहना की। इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्राओं ने एक लघु नाटिका “नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड” की प्रस्तुति दी। जिसकी अभिभावकों ने काफी प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता उनियाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने आस-पड़ोस एवं घरों में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की एनएसएस इकाई का संदेश अवश्य पहुंचायें और नशा मुक्ति के प्रयासों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग दें।