mazar inside temple in Pauri Khirsu

Srinagar News: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक मंदिर के अंदर बनी मजार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो खिर्सू ब्लॉक का बताया जा रहा है। वीडियो में एक मंदिर के अंदर बनी मजार नजर आ रही है। वीडियो को लेकर स्थानीयके लोगों में उबाल है। लोग इस धार्मिक स्थल का जमकर विरोध कर रहे हैं। बताया गया है कि लोगों ने मंदिर के अंदर रखे गए मजार की चादर व सामान को फेंक कर तोड़फोड़ कर दी।

खिर्सू ब्लॉक के बुघाणी रोड स्थित भैंसकोट व उज्जवलपुर गांव के बीच सड़क से करीब 100 मीटर ऊपर बने मंदिरनुमा आकृति के अंदर रखे मजार से सबंधित सामान का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को लोगों ने मजार की चादर व अन्य सामान फेंक दिया। जबकि लोहे के गेट को तोड़ा गया है।

मामले को तूल पकडता देख जिलाधिकारी पौडी आशीष चैहान ने इस मामले की जांच श्रीनगर उप जिलाधिकारी को सौंपी है। पौडी डीएम ने कहा कि अगर यह अतिक्रमण का मामला पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी।

हालाँकि इस मामले कुछ स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह निजी भूमि पर बना पीर बाबा का मंदिर है। और गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा इसे बनाया गया है। यह मन्दिर काफी पहले से बना हुआ है। यह भी पता चला है कि जिस व्यक्ति के द्वारा इसका निर्माण कराया गया है वह देहरादून में इलाज कराने गया है।