सतपुली : उत्तराखंड में चकबंदी अनिवार्य रूप से लागू किए जाने को लेकर आज चकबंदी दिवस पर चकबंदी से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने वालों में मनीष खुशाल स्वतंत्र ने कहा गणेश सिंह गरीब विगत कई वर्षों से चकबंदी लागू करने के लिए प्रयासरत हैं लेकिन किसी भी सरकार ने इस बात पर अभी तक कोई पहले की है इस संबंध में मुख्यमंत्री को उप जिलाधिकारी सतपुली के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा गया है वहीं स्वतंत्र नेमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा अपने गांव में चकबंदी किए जाने को लेकर घोषणा की गई थी लेकिन जब मुख्यमंत्री अपने ही गांव में चकबंदी लागू नहीं करवा पाए तो वह उत्तराखंड में कैसे लागू करेंगे. ज्ञापन सौंपने वालों में मनीष खुगाशल स्वतंत्र, प्रेम सिंह रावत, रामानंद मित्तल, मुकेश चंद, हरी सिंह, प्रिंस गुसाईं सहित अनेक लोग मौजूद रहे.