पौड़ी गढ़वाल : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) पौड़ी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को छात्रसंघ अध्यक्ष ऑस्कर रावत की अध्यक्षता में पौड़ी परिसर निदेशक के माध्यम से गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति से अनुरोध किया कि कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉक डाउन है। इसबीच विश्वविद्यालय द्वारा एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की तिथि 4 मई से 20 मई तक घोषित की गई है। परन्तु लॉकडाउन के कारण विश्वविद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राएं फॉर्म भरने में असमर्थ हैं। क्योंकि कई छात्र ऐसे क्षेत्रों में फंसे हुए हैं जहां पर नेटवर्क कनेक्टिविटी बिल्कुल नहीं है। अर्थात गढ़वाल विश्वविद्यालय को इस फैसले पर पुनः विचार करना चाहिए और छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने बताया उन्होंने संगठन के माध्यम से केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री व कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय से पूर्व मैं फर्स्ट ईयर व सेकंड ईयर के छात्र छात्राओं को बिना परीक्षा के ही पदोन्नत एवं फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को पूर्व के प्रदर्शन से 10% एक्स्ट्रा मार्क्स से पदोन्नत करने की करने का पत्र दिया था।
साथ ही पदाधिकारियों द्वारा आज परिसर में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया, ताकि परिसर में कार्य करने वाले कर्मचारी सुरक्षित रहें। इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष ऑस्कर रावत, जिलाध्यक्ष गौरव सागर, कोषाध्यक्ष सचिन रावत, सह-सचिव अमित नेगी, शुभम रावत आदि मौजूद थे।
जगमोहन डांगी