broken-road
file photo

कल्जीखाल : जिला पंचायत सदस्य गढ़कोट संजय डबराल एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख व कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में आज क्षेत्रवासियों के एक शिष्टमण्डल द्वारा चिंवाड़ीडांडा एवं नागराजा पंपिंग योजना से नियमित पेयजलापूर्ति न होने तथा क्षेत्र की विभन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी गढ़वाल को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि बीते 12 सितंबर से इस क्षेत्र में पेयजलापूर्ति पूर्ण रूप से बन्द है। समय-समय पर पम्प खराब होने व अन्य कारणों से पिछले काफी समय से नल सूखे पड़े हैं।

करीब 27 करोड़ रुपये की लागत की चिनवाडी डांडा पंपिंग योजना का वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोकार्पण किया था। ज्ञापन में कारगिल शहीदों का गांव टँगरोली को भी डांडानागराजा पंपिंग योजना से जोड़ने की मांग की गई। इसके अलावा कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत लोनिवि की विभिन्न सड़कों की दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही हालत का भी ज्ञापन में जिक्र किया गया है। क्षेत्र की सड़कों पर जगह-जगह बने गड्ढे दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं।

ज्ञापन के माध्यम से कांसखेत-सतपुली मुख्य मोटर मार्ग, कारगिल शहीद धर्म सिंह टँगरोली-नलाई मोटर मार्ग, बनेख-थनुल मोटर मार्ग, पिपला-टेका मोटर मार्ग, कांसखेत-असगढ़-बगनिखाल मोटर मार्ग, कल्जीखाल-मुंडेश्वर मोटर मार्ग आदि सड़कों के नवीनीकरण एवं पेटिंग पैच भरने के लिए मांग भी की गई। शिष्टमण्डल द्वारा मुख्य अभियंता गढ़वाल, अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खण्ड लोनिवि के अलावा अधिशासी अभियंता जल निगम को भी ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालो में जिला पंचायत सदस्य के साथ समाजसेवी जगमोहन डांगी, रघुनाथ सिंह रावत, सजंय डुकलान, राजकुमार टोनी, प्रेम सिंह आदि मौजूद थे।