टिहरी गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणा बगड़वालधार, टिहरी गढ़वाल में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पंच प्रण शपथ ली गई और देश के विकास में सहभागिता हेतु मनसा, वाचा, कर्मणा सहयोग करने के लिए प्रयत्नशील रहने का संकल्प लिया गया। विद्यालय के सेवित क्षेत्र के गांवों से छात्र छात्राओं ने मिट्टी एकत्रित कर एक कलश में सुरक्षित रखकर समाज के एक जागरूक नागरिक के रूप में अपनी भूमिका अदा की।

कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं की निबंध, पेंटिंग एवं कविता लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमे कविता लेखन में अनामिका कक्षा 12 एवं सिमरन कक्षा 11 क्रमश प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे।

पेंटिंग प्रतियोगिता में रुपांजली एवं पावनी क्रमश प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे। निबंध लेखन में काजल, नरेंद्र एवं सोनम क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थानों पर रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर सिंह ने कहा कि हमें अपने देश की अनमोल विरासत एवं महान संस्कृति पर गर्व है। देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए व इस प्रकृति को सुंदर हरा भरा बनाए रखने के लिए हमे सदैव प्रयास करने चाहिए।

निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक विद्यालय के शिक्षक  राजेंद्र नेगी, पूर्वानंद बंगवाल एवं डाक्टर नवीन चंद्र कांडपाल रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक शिक्षक महेश लाल, धीरज डंगवाल एवं नवीन कुमार रहे। कविता प्रतियोगिता के निर्णायक शिक्षक हरीश शर्मा, अनिल नेगी एवं रविन्द्र लिंगवाल रहे। कार्यक्रम की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी शिक्षक पार्थ मित्र आर्य, कुलदीपक एवं राजेंद्र सिंह नेगी ने की। कार्यक्रम का संयोजन शिक्षक शैलेंद्र तिवारी ने किया।