Ankita Bhandari Missing Case: पौड़ी जनपद के अंतर्गत ऋषिकेश के चीला बैराज मार्ग पर गंगा भोगपुर स्थित रिसॉर्ट में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुयी रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के मामले में बड़ी खबर आ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत गंगा भोगपुर स्थित वनंतरा रिसॉर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या हुई है। पुलिस ने अंकिता के हत्यारोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित पुलकित हरिद्वार के भाजपा नेता विनोद आर्य का पुत्र है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अंकिता की हत्या कर शव को चीला शक्ति नहर में फेंक दिया गया है। हालाँकि अभी तक शव बारमाद नहीं हुआ है।

पुलिस ने बताया कि ने बताया वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ ने ही अंकिता की हत्या की। इन तीनों ने रिजॉर्ट से कुछ दूरी पर ले जाकर चीला शक्ति नहर में अंकिता को फेंक दिया। जिसके बाद से वह मामले में लगातार लोगों को गुमराह कर रहे थे। पुलिस और एसडीआरएफ जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस जल्द मामले का और खुलासा करेगी।

इस मामले में DGP उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा कि जनपद पौड़ी गढ़वाल की निवासी अंकिता भण्डारी की गुमशुदगी का मुकदमा कल 22 सितंबर को राजस्व पुलिस से उत्तराखंड पुलिस को ट्रांसफ़र हुआ। पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर मुख्य अभियुक्त वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित सहित 02 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर केस वर्कआउट कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल के डोभ श्रीकोट गाँव की 19 वर्षीय अंकिता भंडारी ने बीते 28 अगस्त में यमकेश्वर ब्लॉक के गंगाभोगपुर स्थित वनंतरा रिज़ॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट पद पर ज्वाइनिंग की थी। इसी बीच पांच दिन पहले यानी 18 सितंबर को अंकिता रिसॉर्ट से रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। जिसके बाद परिजनों ने राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में इस मामले की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। परिजन का आरोप था कि उनकी बेटी के लापता होने में रिजॉर्ट के मालिक, मैनेजर और वहां के कर्मचारियों का हाथ है। क्योंकि रिसार्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी तोड़फोड़ की गई है।

22 सितम्बर को जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने उपरोक्त मुकदमा राजस्व पुलिस से थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को स्थानान्तरित किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए लक्ष्मणझूला पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अन्दर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर केस वर्कआउट कर लिया।

इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करते हुए लक्ष्मण झूला पुलिस ने रिसॉर्ट के मालिक को पुलकित आर्य पुत्र विनोद आर्य निवासी आर्य नगर हरिद्वार, प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने बताया पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर गहन सर्चिंग की जा रही है साथ ही SDRF डीप डाइवर्स द्वारा भी शक्ति नहर के तल में भी सर्चिंग की जा रही है।

अंकिता भंडारी हत्या मामले में लोगों में आक्रोश है। आज आक्रोशित ग्रामीणों ने रिजॉर्ट में तोड़फोड़ करते हुए आग लगाने की कोशिश की। ऐसे में मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने बमुश्किल ग्रामीणों को रोका है।

ऋषिकेश घटना को लेकर मुख्यमंत्री सख्त, कङी कार्यवाही के दिये निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश घटना को बहुत दुखद बताते हुए कहा कि जिस किसी ने ये जघन्य अपराध किया है उसे हर हाल में कङी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस अपना कार्य कर रही है। पीङित को न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।