पौड़ी: विकासखंड कल्जीखाल की ग्राम पंचायत थनुल में नव निर्मित पंचायत भवन का आज दिवंगत प्रधान कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी की पूण्यतिथि पर स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने लोकार्पण किया। बता दें कि दिवंगत प्रधान के अथक प्रयासों से ही ग्राम पंचायत भवन निर्माण हुआ। जो आज उनकी प्रथम पुण्य तिथि ग्राम पंचायत को समर्पित किया गया।
इससे पहले विधायक राजकुमार पोरी एवं समस्त ग्रामवासियों ने दिवंगत प्रधान स्वर्गीय कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का शोक व्यक्त कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पंचायत भवन के लिए अपनी भूमि दान देने वाले बिरेंद्र सिंह नेगी को भी विधायक द्वारा अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विधायक ने स्वर्गीय नेगी जी को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को याद जाएगा। उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते थे। उन्होंने पहले भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी और फिर जन सेवा के लिए समर्पित थे। लेकिन प्रधान कार्यकाल में ही उनका स्वर्गवास हो गया। पंचायत भवन में जब जब भी बैठक होगी, ग्रामवासी उन्हें इस योगदान के लिए स्मरण करते रहेंगे।
इस अवसर पर उनकी स्मृति में विधायक द्वारा पंचायत भवन में वृक्ष भी लगाए गए। इस दौरान दिवंगत प्रधान को याद करते समय बहुत सीमहिलाएं भावुक हो गई। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कार्यवाहक ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी रावत ने की। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जुगरान, विधायक प्रतिनिधि मनोज नैथानी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मनमोहन रावत, ग्राम प्रधान बुटली उर्मिला देवी, पूर्व ग्राम प्रधान वीरेंद्र दास, पूर्व प्रधान उमा देवी, रविंद्र रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सज्जन सिंह नेगी, भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मयंक रावत आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी जगमोहन डांगी ने किया।