corona positives found in Uttarakhand

Uttarakhand Coronavirus Update : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 1109  नए मामले सामने आए हैं। जबकि 5  कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। सबसे ज्यादा 509 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 1109  नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 509 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं। हरिद्वार में भी 308 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में 113, ऊधमसिंहनगर में 84, पौड़ी में 57, टिहरी में 19, रुद्रप्रयाग में 10, अल्मोड़ा में 03, चमोली में 01, चंपावत में 05,  लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा उत्तरकाशी में आज कोई भी नया केस नहीं आया. वहीँ आज विभिन्न जिलों से 88 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में अब तक 104711 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें 96735 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 4526  सक्रिय मामले हैं। वहीं, 1741 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।