पौडी गढ़वाल: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में लॉकडाउन की घोषणा किये जाने के बाद देश के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडी अपने अपने गांवों की ओर लौट चुके हैं। अकेले पौड़ी जिले में अब तक 11 हजार से ज्यादा प्रवासी अपने-अपने गांवों को पहुंचे हैं। जिनमे से 71 लोग विदेश से आए हैं। विदेश से आए 1 प्रवासी को स्वास्थ्य विभाग ने आईसोलेशन में भर्ती किया है जबकि 70 लोगों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है।
कोरोना वायरस के रोकथाम, प्रभावी नियंत्रण एवं अनुश्रवण हेतु पौड़ी जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने गुरुवार को पौड़ी मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समस्त उपजिलाधिकारियों व खंडविकास अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए। बाद में पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि जनपद में एक हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में करीब 11 हजार से ज्यादा प्रवासी गाँवों में पहुंचे हैं। ग्राम प्रधानों और प्रशासन के सहयोग से लगभग सभी को घरों में क्वारंटाइन कर लिया गया है।
जिला पंचायत राज विभाग ने गांव पहुंचे प्रवासी ग्रामीणों की सूची जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे को सौंप दी है। विदेशों से जिले में पहुंचे प्रवासियों में सबसे ज्यादा 12 लोग थलीसैण ब्लॉक में आये हैं। इसके अलावा यमकेश्वर में 8, खिर्सू, कोट एवं एकेश्वर ब्लॉक में 5-5, नैनीडांडा, रिखणीखाल, द्वारीखाल व पौड़ी में 4-4 प्रवासी शामिल हैं। वहीँ कल्जीखाल व बीरोंखाल में 3-3, पाबौ में 2 और दुगड्डा में एक प्रवासी गांव लौटा है।
यह भी पढ़ें:
वाट्सएप ग्रुप में कोरोना सम्बंधित भड़काऊ पोस्ट देख डीसीपी ने दिए ग्रुप एडमिन पर FIR के आदेश