श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर गढ़वाल स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) उत्तराखंड व जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (JIIT) नोएडा, उत्तर प्रदेश के बीच अकादमिक समझौता (MOU) हुआ है। NIT की ओर से निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी तथा JIIT की ओर से कुलपति प्रो. बोध राज मेहता ने MOU पर हस्ताक्षर किए। MOU होने से दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक गतिविधियों का आदान-प्रदान होगा।

MOU के दौरान NIT निदेशक प्रो. अवस्थी ने कहा कि NIT उत्तराखंड विभिन्न क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर के संस्थानों और प्रतिष्ठानों के साथ अपने अकादमिक और औद्योगिक संबंधों को मजबूत कर रहा है। जिससे छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं को अकादमिक क्षेत्र में व्यापक अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा की इस समझौता ज्ञापन का प्राथमिक उद्देश्य संयुक्त शैक्षणिक और अनुसंधान कार्यक्रमों, छात्रों के संयुक्त पर्यवेक्षण, संयुक्त प्रायोजित अनुसंधान परियोजनाओं और संयुक्त प्रकाशनों के माध्यम से दोनों संस्थानों के संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों और शोध छात्रों के बीच अकादमिक बातचीत और सहयोग को बढ़ावा देना है।

प्रोफेसर अवस्थी ने कहा कि इस समझौते के तहत दोनों संस्थान छात्रों और संकाय के प्रशिक्षण में सहयोग, छात्रों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम, औद्योगिक प्रशिक्षण, अतिथि व्याख्यान, कार्यशाला, औद्योगिक दौरों का संचालन और छात्र प्रशिक्षण और दौरे, दोनों संस्थानों में प्रासंगिक बुनियादी ढांचे की स्थापना और रखरखाव में संयुक्त सहयोग और भागीदारी करेंगे।

JIIT के कुलपति प्रो. बोध राज मेहता ने कहा अनुसंधान सहयोग और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की क्षमता पर जोर दिया। प्रो. अवस्थी का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा यह समझौता ज्ञापन एक आशाजनक साझेदारी का प्रतीक है, जो अनुसंधान, नवाचार और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देगा। जिससे दोनों संस्थानों के साथ व्यापक समुदाय को भी लाभ होगा। MOU पर हस्ताक्षर JIIT के नोएडा परिसर में किया गया। इस दौरान डॉ. सनत अग्रवाल (डीन रिसर्च एंड कंसल्टेंसी, NIT), एवं JIIT के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।