dangu-hansudi-road

कल्जीखाल : पौड़ी जनपद के कल्जीखाल विकास खण्ड के अंतर्गत पौड़ी-कांसखेत-सतपुली मोटर मार्ग पर बांजखाल से डांगू-हंसुड़ी के लिए करीब साढ़े 3 किलोमीटर सड़क का आज गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बीना राणा ने शिलान्यास किया। श्रीलंका में शहीद हुए शांति सेना के जवान नरेश रावत के नाम से स्वीकृत हंसूडी-डांगू-मंजकोट गांव के लिए साढे तीन किलोमीटर सड़क के निर्माण की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। इस सड़क निर्माण की फाइल शासन में कई सालों से लंबित पढ़ी थी।जिसे ग्राम हंसुडी निवासी समाजसेवी एवं पूर्व प्रधानचार्य मनवर सिंह रावत ने सांसद एवं विधायक से अपनी गुरु दक्षिणा के रूप में स्वीकृति दिलवाई।

आज शिलान्यास के दौरान वह स्वयं देहरादून से शिलान्यास स्थल पहुंचे। उन्होने विधायक सांसद से यह रोड़ मंजकोट कल्जीखाल साकनी वाली सड़क पर जोड़ने की मांग की। इस अवसर शहीद नरेश रावत के दीदी सरोज रावत एवं परिजनों को भी सम्मानित किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंन्द्र सिंह राणा, अधिशासी अभियंता अरुण पांडे, जगत किशोर बड़थ्वाल, ग्राम प्रधान डांगू पूजा देवी, सांसद प्रतिनिधि सजंय पटवाल, प्रधान थापला राकेश कुमार, प्रधान थनुल कैप्टन एनएस नेगी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भानु रावत ने किया।

रिपोर्ट जगमोहन डांगी