Shri Kandolia Devta Mother and Fatherless Girls Education Trust Pauri

 

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी के कंडोलिया स्थित कंडोलिया देवता के मंदिर में दुर्गा अष्टमी/नवमी के शुभ अवसर पर आज श्री कंडोलिया देवता मातृ-पितृ विहीन कन्या शिक्षा ट्रस्ट पौड़ी द्वारा क्षेत्र की मातृ-पितृ विहीन मेधावी बेटियों को छात्रवृत्ति देकर की ट्रस्ट की औपचारिक शुरुआत की।

उल्लेखनीय है कि ऐडवोकेट कालिका प्रसाद काला द्वारा दिसम्बर 2019 में कंडोलिया देवता के नाम से श्री कंडोलिया देवता मातृ-पितृ विहीन कन्या शिक्षा ट्रस्ट बनाया गया है। ट्रस्ट का मुख्य लक्ष्य मातृ-पितृ विहीन मेधावी बेटियों को छात्रवृत्ति या शैक्षिक सहायता देना है। जिसमे उनके सभी ऐडवोकेट साथियों ने भरपूर सहयोग दिया है। जिनमे मुख्य रूप से राजा नेगी, कैलाश कन्नौजिया, केपी मैठानी, प्रदीप भट्ट तथा सुरेंद्र सिंह रावत ‘सूरी भाई’ ने ट्रस्ट की संस्थापना की कानूनी प्रक्रिया मे भरपूर सहयोग दिया है। ऐडवोकेट कालिका प्रसाद काला ने बताया कि ट्रस्ट की एक एडवाइजरी कमेटी भी बनाई गयी है। जिसमें ऐडवोकेट केपी डंगवाल, पूरन सिंह नेगी, प्रेम बल्लभ पंत, मनीष रौथाण, मयूर भट्ट, राहुल तडियाल, आशीष जदली, दिनेश गैरोला, दयानंद भट्ट, रश्मि पटवाल, सुन्दरी रावत ऐडवोकेट सूप्रीम कोर्ट, ऐडवोकेट ममता, हिन्दूस्तान अंग्रेजी दैनिक के पत्रकार संदीप रावत सहित कई मित्र गणों ने अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया है। वहीँ कुछ अन्य लोगों से भी सम्पर्क किय जा रहा है कि वे भी अपनी सहमति दें और प्रत्येक सदस्य अगले साल के नवरात्रि में कम से कम एक या दो मेधावी बेटियों को हर साल छात्रवृत्ति स्पोंसर अवश्य करें। उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की कक्षाओं मे अध्ययनरत मातृ-पितृ विहीन मेधावी बेटियों को छात्रवृत्ति दी जायेगी ताकि वे कम से कम कक्षा 12 तक की शिक्षा अवश्य ही ले सकें। हर वर्ष दुर्गा पूजा नवरात्रि में ये छात्रवृत्ति दी जायेगी। ट्रस्ट के सभी सदस्यगण इन बेटियों की मदद करने को ही अपनी देवी पूजा समझेंगे।

इस साल 24 अक्टूबर नवदुर्गा नवरात्रि की नवमी के दिन भगवान कंडोलिया जी के मंदिर में पहला छात्रवृत्ति वितरण करके इस ट्रस्ट की औपचारिक शुरुआत की जा रही है। कौरोना महामारी के कारण बहुत सूक्ष्म स्तर पर ही शुरूआत की जा रही है। अगले साल 2021 के नवरात्रि के अष्टमी या नवमी को बड़े स्तर पर छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम होगा।

इस मौके पर मुख्य अतिथि नागेंद्र प्रसाद जुगरान व विशिष्ट अतिथि केपी  डंगवाल ने बच्चों को छात्रवृत्ति का सदुपयोग करने और अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने पर बधाई दी। इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टी कांति प्रसाद मैठाणी, प्रदीप कुमार भट्ट, कैलाश कन्नौजिया, मयूर भट्ट, विजय शर्मा व एडवोकेट बिजेंद्र रावत उपस्थित रहे।