naini-dun-express

देहरादून: गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों को जोड़ने वाली नई रेल सेवा नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस कल यानी 25 अगस्त से काठगोदाम से देहरादून के बीच शुरू होने जा रही है, यह रेल सेवा सप्ताह में पांच दिन संचालित होगी। रविवार और गुरुवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी। 12 कोच वाली इस ट्रेन में दो एसी चेयर कार, पांच नॉन एसी चेयर कार, तीन सामान्य कोच, दो एसएलआर व गार्ड का कोच हैं। इस रेल सेवा के आरंभ होने से देहरादून सचिवालय और नैनीताल हाईकोर्ट आने-जाने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी।

रेलवे बोर्ड ने काठगोदाम से देहरादून तक चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी कर दिया है। काठगोदाम से चलने पर नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस का नंबर 12090 होगा। जबकि दून से काठगोदाम को जाने वाली ट्रेन का नंबर 12089 होगा। इसके अलावा रेलवे ने नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस का टाइम टेबल और स्टॉपेज भी निर्धारित कर दिए हैं। प्रातः 05.15 बजे काठगोदाम से चलने वाली ट्रेन लालकुआं, रुद्रपुर सिटी, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, हरिद्वार होते हुए दोपहर 12.30 बजे देहरादून स्टेशन पर पहुंचेगी। देहरादून से वापस काठगोदाम जाने पर भी यही स्टोपेज रहेंगे। देहरादून से यह ट्रेन शाम 4.15 बजे चलकर रात 11.50 बजे काठगोदाम पहुंचेगी।

नैनी-दून जनशताब्दी का टाइम टेबल तथा स्टोपेजnaini-dun-train-timetable

25 अगस्त को उद्घाटन अवसर पर काठगोदाम से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अनिल बलूनी हरी झंडी दिखा कर ट्रेन रवाना करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम के चलते पहले दिन ट्रेन का चलने का शेड्यूल परिवर्तित किया गया। इस दिन काठगोदाम से ट्रेन 11 बजे रवाना होगी और शाम 6.55 बजे देहरादून पहुंचेगी।