किसी भी शहर मे प्रवेश करने पर अक्सर देखने मे आता है कि वेलकम या स्वागत के बोर्ड/ बैनर लगे रहते हैं। परन्तु आजकल उत्तराखण्ड मे सरोवर नगरी के नाम से विख्यात नैनीताल शहर मे प्रमुख चौराहों और पर्यटन स्थलों पर “नैनीताल हाउसफुल” के बैनर लगे हुए हैं। नैनीताल मे अचानक इतने ज्यादा पर्यटक पहुँच गए हैं, कि शहर की यातायात पुलिस को जगह जगह चौरोहों पर ‘नैनीताल हाउसफुल’ के बैनर लगाने पड़ गए हैं। यातायात पुलिस के प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि ये बैनर कल से लगाए गए। क्योंकि पुलिस को यातायात को नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। नैनीताल मे पर्यटकों की अचानक उमड़ी इस भीड़ के दो मुख्य कारण हैं, एक तो देश के मैदानी भागों मे प्रचंड गर्मी का प्रकोप है, और दूसरा प्रमुख पर्यटक नगरी शिमला मे पानी की कमी के कारण लोग वहां नहीं जा पा रहे हैं।
ऐसे मे पर्यटकों को अपना वाहन शहर के बाहर छोड़कर जाना ही एक विकल्प है। पर्यटकों के वाहनों को शहर के बाहरी इलाके कालाडुंगी, नारायण नगर, रूसी बायपास के पास अस्थायी तौर पर रोका जा रहा है।