satpuli

सतपुली : नगर पंचायत सतपुली के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय सतपुली में चल रहे नमामि गंगे गंगा स्वच्छता पखवाडे का आज शनिवार को पौडी रोड के एक रिजोर्ट में समापन समारोह आयोजित किया गया।

समापन समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री दीप्ति रावत, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अंजना वर्मा व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत में राजकीय महाविद्यालय की छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना से की गई।

मुख्य अतिथि दीप्ति रावत को प्राचार्य डॉ संजय कुमार के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया और डॉ पूजा ध्यानी द्वारा शाल ओढ़कर स्वागत किया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों नमामि गंगे स्वछता पखवाड़ा में आयोजित प्रतियोगिता गंगा रन, चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, गंगा चौपाल आदि में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कार वितरित किया गया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री दीप्ति रावत ने कहा कि गंगा को स्वच्छता के लिए सरकार द्वारा तीन फेसों में किया जा रहा है जिससे गंगा को स्वच्छ ओर निर्मल बनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी के साथ मिलकर मिलकर गंगा को निर्मल और स्वच्छ बनाना होगा।

कार्यक्रम का संचालन डॉ दीप्ति माहेश्वरी व डॉ अवधेश उपाध्यक्ष ने किया

समापन समारोह में नमामि गंगे कार्यक्रम का संयोजिका डॉ दीप्ति माहेश्वरी, नवोदय विद्यालय खैरासैण प्राचार्य रूपचंद, पूर्व प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह रावत, बीजेपी मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह रावत, राकेश डोबरियाल, डॉ राजकुमार त्यागी, बीजेपी नेता वेद प्रकाश वर्मा, बृजमोहन सिंह,   डॉ राकेश इस्टवाल, मनीष माहेश्वरी, डॉ पूजा ध्यानी आदि उपस्थित रहे।

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’