श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर के जीआईएण्डटीआई मैदान में चल रहे 10 दिवसीय राज्यस्तरीय सरस मेले के दूसरे दिन की सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी, लोकगायिका मीना राणा व अनिल बिष्ट के नाम रही। बारिश के बावजूद भी बडी संख्या में स्थानीय लोग नेगी के गीतों को सुनने के लिए जीआईएण्डटीआई मैदान पहुंचे। एक ओर जहाँ गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी ने चल ईं दुनियां से दूर चली जौंला.., द्वी गति बैसाख सुरमा मेरा मुलुक ऐ जई, सल्याणा स्याली सर.. जैसे प्यार-प्रीत के गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीँ मीना राणा व अनिल बिष्ट ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक संध्या में गुजरात के कलाकरों द्वारा गुजराती गरबा एवं डांडिया लोक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।
सांस्कृतिक संख्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पधारे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। इससे पहले दिन में आयोजित कार्यक्रम में कल्जीखाल विकास खण्ड की महिला मंगल दालों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मुख्य विकास अधिकारी हिमाशु खुराना ने कलाकरों एवं अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंच संचालन गणेश खुगशाल गणी ने किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरिश पैन्यूली, उपजिलाधिकारी दीपेन्द्र सिह नेगी, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भण्डारी, तहसीलदार सुनील राज आदि मौजूद रहे।