गोपेश्वर: अपनी नई बरखा एलवम के फिल्मांकन के लिए घाट प्रखंड के रामणी गांव पहुंचे प्रख्यात लोक गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जानकारी के अनुसार लोक गायक नेगी बरखा एलवम की शूटिंग करने रामणी गांव गए हैं। रामणी गांव में शूटिंग चल रही थी कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। शूटिंग करते वक्त चक्कर आने से वह गिर पड़े। जिसके बाद तुरन्त सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) घाट तथा सीएमओ चमोली को सूचित किया गया। सीएचसी घाट से डाक्टरों की टीम रामणी गांव रवाना हो गई है। सीएमओ डा. तृप्ती बहुगुणा ने बताया कि सूचना मिलते डाक्टरों की टीम रवाना कर दी गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। जांच की जा रही है। उनका बीपी अचानक ज्यादा बढ़ गया था जिसके कारण ये परेशानी हुई है। अभी वे अस्पताल में ही भर्ती हैं।
बता दें कि नरेन्द्र सिंह नेगी पिछले साल भी एक कार्यक्रम के दौरान अचानक अस्वस्थ हो गए थे। जिसके बाद मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में कई दिनों तक इलाज के बाद वह स्वस्थ होकर फिर काम में जुट गए थे। मार्च माह में ही उन्होंने गोपेश्वर में होली गीत का फिल्मांकन किया। अब वह बरखा एलवम के फिल्मांकन को रामणी पहुंचे हैं। पुरे उत्तराखण्ड वासी ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।