Amit pandey Senior Scientist in NASA

NASA Artemis Moon Missions: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी अमित पांडे का चयन दुनिया की सबसे बड़े स्पेस एजेंसी NASA (National Aeronautics and Space Administration) में वरिष्ठ विज्ञानी के पद पर हुआ। वह चंद्रमा पर इंसानों को ठहराने वाली न्यू मून प्रोग्राम आर्टेमिस (New Moon Program Artemis) का हिस्सा होंगे। अमित पांडे की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है। अमित पांडे का चयन राज्य के साथ ही देश के लिए भी बड़ी उपलब्धि है।

अमित के पिता विपिन चंद्र पांडे महात्मा गांधी इंटर कालेज से सेवानिवृत शिक्षक हैं। मां सुशीला पांडे गृहिणी हैं। अमित पांडे की हाईस्कूल तक की पढ़ाई हल्द्वानी के केंद्रीय विद्यालय से हुई है। जबकि 12वीं की परीक्षा रायबरेली के केंद्रीय विद्यालय से की। इसके बाद उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से बीटेक किया. वर्ष 2003 में बीटेक करने के बाद अमित पांडे अमेरिका चले गए थे. वहीं से 2005 में उन्होंने यूनिवर्सिटी आफ एरिजोना से मास्टर डिग्री ली. और 2009 में यूनिवर्सिटी आफ मेरीलैंड से पीएचडी की. तब से अमेरिका में कई प्रसिद्ध कपंनियों में कार्य कर चुके हैं।

अमित पांडे के अनुसंधान को लेकर उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। अब उनका चयन सीनियर साइंटिस्ट के पद पर NASA में हुआ है। वह चंद्रमा पर इंसानों को ठहराने वाली न्यू मून प्रोग्राम आर्टेमिस (NASA Artemis Moon Missions) का हिस्सा होंगे। अमित अपने यूट्यूब चैनल के जरिये करियर काउंसलिंग भी करते हैं और हर तरह की मदद को भी तैयार रहते हैं। वह खुद भी युवाओं को आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं।

अमित पांडे ने मीडिया को बताया कि 60 के दशक में अमेरिका ने अपोलो प्रोग्राम लॉंच किया था। जिसमें पहले एस्ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर कदम रखे थे। उसी तरह नासा दोबारा मून प्रोग्राम लॉंच कर रहा है। इसके तहत नासा चांद पर घर बनाने, वहां रहने और लॉंग टर्म प्रोजेक्ट पर रिसर्च कर रहा है।

नासा 29 अगस्त को अपना आर्टेमिस 1 स्पेस लॉन्च सिस्टम रॉकेट लॉन्च करेगा और यह चंद्रमा पर जाएगा। अंतरिक्ष यान बायोसेंटिनल मिशन सहित ओरियन कैप्सूल और 10 क्यूबसैट ले जाएगा।