National Creators Award maithili thakur

National Creators Award 2024: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर समेत 23 हस्तियों को ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है। भारत मंडपम में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा।

पीएम मोदी ने मंच पर मैथिली ठाकुर को सम्मानित करते हुए उनकी जमकर प्रशंसा की। अवार्ड देने के दौरान पीएम मोदी ने कहा मैथिली नमस्ते, आज कुछ सुनाई दो औरों को क्या। क्योंकि लोग मेरा सुनसुन कर थक जाते हैं। मोदी के खास अंदाज को देख कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के साथ ही लोक गायिका भी हंस पड़ीं। मैथिलि ने अपनी सुरीली आवाज में महाशिवरात्री के मौके पर भगवान शिव का भजन सुनाया। मैथिली ने डिमिक डिमिक डमरू कर बाजे, प्रेम मगन नाचे भोला, भोला, डिमिक डिमिक डमरू कर बाजे, भजन सुनाया। इस दौरान मैथिली ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी ली।

क्या है ‘नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कई युवाओं को पहली बार नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार से सम्मामित किया है। देश में पहली बार दिए गए इस अवार्ड के लिए लगभग 1।5 लाख नामांकन हुए थे और तकरीबन 10 लाख वोट डाले गए। जिनमे से 23 हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। सामाजिक परिवर्तन की वकालत, पर्यावरण स्थिरता, शिक्षा, गेमिंग, संगीत सहित अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए इस अवार्ड की शुरुआत की गई है।

20 कैटेगरी में दिए गए अवॉर्ड

नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड 20 कैटेगरी में दिए गए। इसमें नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स बेस्ट स्टोरी राइटर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, कल्चरल एंबेसेडर, न्यू इंडिया चैंपियन, क्लीनलीनेस एंबेसेडर, बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, हेरिटेज फैशन आइकन, टेक क्रिएटर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर और बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर कैटेगरी शामिल है।

किसको-किसको मिला सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों की 23 हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। कथावाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज कैटेगरी और लोक गायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा मृणाल डबास को जैविक खेती के साथ यूट्यूबर कामिया जानी को भी सम्मानित किया गया। कीर्तिका गोविंदसामी को बेस्ट स्टोरीटेलिंग के लिए अवॉर्ड मिला। इसके अलावा यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और RJ रौनक को भी सम्मानित किया गया।

सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड अमन गुप्ता को दिया गया। बेस्ट नैनो क्रिएटर अवॉर्ड पीयूष पुरोहित को मिला। इसके अलावा पीएम मोदी ने बेस्ट म्यूजिक क्रिएटर अवॉर्ड अरिदमन और बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी अवॉर्ड निश्चय को दिया। अंकित को बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी अवॉर्ड नमन देखमुख और बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी अवॉर्ड कविता सिंह को दिया गया।

  • सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर- अमन गुप्ता
  • बेस्ट नैनो क्रिएटर- पीयूष पुरोहित
  • बेस्ट माइक्रो क्रिएटर- अरिदमन
  • बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी- निश्चय
  • बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर- अंकित बैयानपुरिया
  • बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी- नमन देशमुख
  • बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी- कबिता सिंह
  • मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (पुरुष)- RJ रौनक (बउवा)
  • मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (महिला)- श्रद्धा
  • हेरिटेज फैशन आइकन- जाह्नवी सिंह
  • स्वच्छता एंबेसडर- मल्हार कलांबे
  • बेस्ट क्रिएटर इन टेक कैटेगरी- गौरव चौधरी
  • फेवरेट ट्रेवल क्रिएटर- कामिया जानी
  • बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रूयू हिक्स
  • कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर- मैथिली ठाकुर
  • बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज- जया किशोरी
  • फेवरेट ग्रीन चैंपियन- पंक्ति पांडे
  • डिसरप्टर ऑफ द ईयर- रणवीर अल्लाहबादिया (बीयर बाइसेप्स)
  • बेस्ट स्टोरीटेलर- कीर्तिका गोविंदासामी
  • मोस्ट इम्पेक्टफुल एग्री क्रिएटर- लक्ष्य डबास
  • न्यू इंडिया चैंपियन अवॉर्ड- अभि और नियू

कौन हैं मैथिली ठाकुरः

लोक गायिका मैथिली ठाकुर को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को मधुबनी के बेनीपट्टी में हुआ था। मैथिली का बचपन संगीत के वातावरण में गुजरा है। यही कारण है कि उनका लोक गीत को लेकर काफी इंटरेस्ट रहा है। मैथिली के पिता रमेश ठाकुर हैं, जो संगीत की शिक्षा देते हैं। उनकी मां का नाम पूजा ठाकुर है। लोक गायिका के परिवार में मैथिली के अलावा बड़े भाई रिषभ ठाकुर और छोटे भाई अयाची भी हैं। मैथिली को हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के अलावा लोक संगीत का प्रशिक्षण उनके पिता और दादा से प्राप्त हुआ है।