diet

श्रीनगर गढ़वाल: पौड़ी गढ़वाल के चडीगाँव स्थित डायट (DIET) केंद्र मे राष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद आगामी 26 -27 मार्च को प्राथमिक शिक्षा  के चिंतन पर जुटेंगे। डायट भी अब उच्चस्तर की ओर अग्रसर है। डायट पौडी ने समग्र शिक्षा की ओर एक कदम आगे बढाया है। प्रदेश का सबसे बड़ा जनपद जिसमें सबसे अधिक 15 विकास खण्ड है, में अल्प समय में शिक्षक  प्रशिक्षण पूरे किए। अब आँगनबाड़ी कार्यकत्रियो के प्रशिक्षण गतिमान है। इन सबके बावजूद डायट अपने इतिहास में पहली बार आगामी 26-27 मार्च को प्रारम्भिक शिक्षा का वर्तमान परिदृश्य एवं सम्भावनाएँ पर एक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित कर रहा है।

कार्यक्रम सचिव डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल ने बताया कि इस सेमिनार में देश के विभिन्न हिस्सों उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल व दिल्ली आदि से शोध एवं विचार पत्रक पहुंच रहें है। यह कार्यक्रम डायट प्राचार्या देवेन्द्र सिंह आर्य एवं डायट टीम के परिश्रम से सम्भव हो रहा है। आज डायट पौड़ी, शिक्षक शिक्षा एवं शिक्षक प्रशिक्षण तथा नवाचारी व शोध कार्यों में नयें आयाम स्थापित कर रहा है। डायट पौड़ी, गढ़वाल मण्डल एवं प्रदेश के  समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं स्वयं सेवी संस्थाओं व शोध छात्रों से अपील करता है कि वे अपने शोध पत्र शीघ्रतापूर्वक भेजे। तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विद्वतजनो से लाभ लेने का अवसर  प्राप्त करे। अधिक जानकारी के लिए डायट पौड़ी गढ़वाल से सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

पौड़ी गढ़वाल के मोतीबाग़, सांगुड़ा में 23 किलो का मूला बना आकर्षण का केंद्र