श्रीनगर गढ़वाल : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चडीगांव, पौड़ी गढ़वाल के द्वारा एससीईआरटी उत्तराखंड के निर्देशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में मूल्य शिक्षा पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम डायट प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह कलेटा ने सभी अतिथियों, वक्ताओं व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए मूल्यपरक शिक्षा पर अपने विचार रखे। उसके बाद एससीईआरटी उत्तराखंड की निदेशक श्रीमती सीमा जौनसारी ने बच्चों में मूल्यों की समझ विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने वैश्विक परिस्थिति के अनुसार बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन लाने की आवश्यकता बताई। वेबीनार की प्रमुख वक्ता प्रोफेसर इंदु खंडूरी पांडेय, विभागाध्यक्ष एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल ने प्राचीन व सनातन भारतीय ज्ञान व विचार के आलेख में ज्ञान, प्रज्ञान और सत्य की खोज पर नैतिक शिक्षा में राष्ट्रीय मूल्यों के परिपेक्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में मूल्य शिक्षा पर इस वेबीनार में अपने विचार रखे। वेबीनार की दूसरी वक्ता श्रीमती निमरत कौर, अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बेंगलुरु में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ ने कहा कि शिक्षा को एक सार्वजनिक सेवा माना गया है और मुल्य शिक्षा पर अधिक जोर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डायट प्रवक्ता नारायण प्रसाद उनियाल ने कहा कि प्रस्तावित शिक्षा नीति 2020 में नैतिकता, मानवीय और संवैधानिक मूल्यों के अंतर्गत दूसरों के लिए सम्मान, स्वच्छता, शिष्टाचार तथा सेवा की भावना को प्राथमिकता पर बल दिया गया है। वेबीनार में प्रश्नकाल का संचालन डायट प्रवक्ता जगमोहन सिंह कठैत के द्वारा किया गया। समस्त डायट फैकल्टी के साथ जनपद व विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के साथ अजीम प्रेमजी फाउंडेशन श्रीनगर टीम ने वेबिनार के सफल संचालन में सहयोग दिया। इस वेबीनार में 412 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। अंत में डायट प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह कलेटा ने प्रोफेसर खंडूड़ी, प्रोफेसरनिमरत कौर तथा श्रीमती सीमा जौनसारी सहित एससीईआरटी के अधिकारियों, जनपदों विकासखंड के शिक्षा अधिकारियों व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ अजीम प्रेमजी फाउंडेशन पौड़ी का आभार व्यक्त किया।