cm-rawat-in-pauri-atal-aysh

पौड़ी गढ़वाल: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को पौड़ी मुख्यालय पहुंचकर अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने अटल आयुष्मान योजना के पौड़ी में शुभारंभ के करने के साथ ही विभिन्न घोषणाएं की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पौड़ी के निकट कोट विकासखण्ड में एनसीसी एकेडमी की स्थापना की जा रही है। जिसके लिए भूमि चयनित कर ली गई है। इसके अलावा सबधरखाल क्षेत्र के वासियों को सौगात देते हुए रामकुण्ड कादेखाल पेयजल पंपिंग योजना की स्वीकृति की भी घोषणा की।

सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद की 11 योजनाओं का लोकार्पण व 14 योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि कोट विकासखण्ड के देवार गांव में दस एकड़ भूमि में एनसीसी ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी। इस सेंटर में करीब 3600 कैडेट ट्रेनिंग लेंगे। इससे पौड़ी व आस पास के क्षेत्रों में रौनक बढ़ने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा विकास खंड कोट के फलस्वाड़ी गांव में माता सीता मंदिर, लक्ष्मण मंदिर व महर्षि वाल्मीकि मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण को दो करोड़ रुपये की घोषणा की।

cm-rawat-in-pauri-garhwal

उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में स्किल डेवलमेंट कालेज की स्थापना की जाएगी। प्रदेश के किसानों को जल्द ही शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम की मांग पर उन्होंने कंडोलिया खेल मैदान को नगर पालिका पौड़ी को हस्तांत्रित किए जाने की घोषणा की। इसके आलावा उन्होंने जयहरीखाल में मेधावी बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय बनाने, 19.11 करोड की लागत से रामकुंड देवप्रयाग-सबदरखाल-कादेखाल पंपिंग योजना का निर्माण करने, कल्जीखाल ब्लाक में ग्राम सकनोली-मुंडनेश्वर तथा डांग-भवन्यू-कोलड़ी से श्रीकोट-पोखरीखेत तक मोटर मार्ग निर्माण, कोट ब्लाक में बन्तापानी-कड़ाकोट-भुवनेश्वर तथा पौड़ी ब्लाक में घोड़ीखाल बैंड से पाली-रैदुल-आलीधार मोटर मार्ग का निर्माण, पक्कीकरण व सुधारीकरण करने एवं सतपुली थाने के समीप स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर बने सुलभ शौचालय नगर पंचायत सतपुली को आवंटित करने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एन.सी.सी. एकेडमी के लिए 10 एकड़ भूमि को चयनित की गई है, वहीं पौड़ी की ल्वाली झील निर्माण की डीपीआर तैयार हो चुकी है। झील का निर्माण 6.50 करोड़ की लागत से शुरू किया जाएगा। झील में लगभग 80 लाख लीटर पानी रिजर्व किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने पौड़ी तथा टिहरी की स्थिति पर चिंता जताई। कहा कि इन जनपदों की रौनक को दोबारा लौटाने के लिए सरकार द्वारा ठोस येाजनाएं बनायी जा रही हैं।

इस मोके पर उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, पौड़ी विधायक मुकेश कोली, लैंसडोन विधायक दिलीप सिंह रावत, यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूडी, स्वास्थ्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष ज्ञान सिंह नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, नीरज पंथरी आदि सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं आम जनमानस उपस्थित थे।

देवभूमिसंवाद.कॉम के लिए पौड़ी से जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, गरीब सवर्णों को मिलेगा 10% आरक्षण