nit-srinagar

श्रीनगर गढ़वाल: राउरकेला उड़ीसा में 23 अगस्त से 25 अगस्त 2019 तक आयोजित एनआईटी कॉन्क्लेव में एनआईटी श्रीनगर की टीम ने वेदांत ममगाईं के नेतृत्व में चैंपियनशिप जीतकर श्रीनगर के साथ-साथ उत्तराखंड का भी नाम रोशन किया है। एनआईटी कॉन्क्लेव में छात्रों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट प्रस्तुतीकरण होता है। जो स्वनिर्मित एवं नए-नए आईडिया पर आधारित होते हैं। यह कॉन्क्लेव एनआईटी के छात्रों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है। एनआईटी श्रीनगर के दल में वेदांत ममगाईं के साथ दिवाकर लखेड़ा, आशीष ध्यानी, सौम्या पाण्डे व आकांक्षा सैनी सम्मिलित थे। ये सभी छात्र उत्तराखंड के निवासी हैं।

आम्रकुंज श्रीनगर निवासी वेदांत के पिता राकेश ममगाईं राजकीय जू. हाईस्कूल बगवान में सहायक अध्यापक तथा माता मंजु ममगाईं राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौकी में प्रधानाध्यापिका हैं। छात्रों की इस गौरवशाली उपलब्धि पर उनके माता-पिता एवं शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की। राजकीय इंटर कॉलेज चौकी में कार्यरत शिक्षक दिलवर रावत एवं राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने एनआईटी श्रीनगर के छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई दी है। देवभूमि संवाद की ओर से सभी छात्रों एवं उनके माता-पिता और शिक्षकों को हार्दिक बधाई।