ular-samajik-sanstha-noida

नोएडा: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नोएडा की उलार लोक सांस्कृतिक सामाजिक संस्था ने 12 फ़रवरी को उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कोट्यूडा, चौखुटिया जिला अल्मोड़ा में संस्था द्वारा गोद लिए हुए बच्चों को स्कूल की किताबें, कापियां, स्कूल बैग, स्कूल यूनिफार्म सहित रोजमर्रा के काम में आने वाली जरूरत की सामग्री वितरित की गई।

उल्लेखनीय है कि नोएडा की उलार लोक सांस्कृतिक सामाजिक संस्था पिछले कई वर्षो से नोएडा एवं उत्ताराखंड के दूर दराज के गांवों में जाकर अपने सामजिक दायित्वों को निभाती आ रही है। संस्था द्वारा अल्मोड़ा जनपद के गेवाड़ घाटी चौखुटिया, ग्राम-कोट्यूडा में कई गरीब एवं अनाथ बच्चे गोद लिए गए है। इनमें से ज्यादातर बच्चों के ऊपर उनके पिता का साया नही है।

ular-samajik-sanstha-noida

संस्था के वरिष्ठ सदस्य मुकेश बिष्ट ने बताया कि इस अवसर पर संस्था ने  कक्षा 1 से 10वीं तक के कई ऐसे बच्चों को भी सम्मानित किया है जो बच्चे अपनी-अपनी कक्षाओं मे अव्वल रहे। कक्षा 10वीं के तीन बच्चों ने 70 % अंक प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। उन बच्चों को भी संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें:

उलार लोक संस्था द्वारा नोएडा सेक्टर 22 में उत्तराखंडी सांस्कृतिक संध्या

उलार संस्था के उत्तराखंडी कार्यक्रम में किशन महिपाल का जलवा

 

उलार लोक संस्था द्वारा नोएडा सेक्टर 22 में उत्तराखंडी सांस्कृतिक संध्या