Now devotees will be able to watch Gangotri Dham's aarti sitting at home

Gangotri Ganga Aarti: अब श्रद्धालु घर बैठे ही विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम की आरती के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग प्रसाद योजना के तहत मंदिर में उच्च स्तर के कैमरे लगाने जा रहा है। जिससे चारधाम यात्रा के दौरान हर दिन उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर आरती का सीधा प्रसारण होगा।

केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत चारों धामों में सौंदर्यीकरण समेत कई अन्य विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी योजना के तहत चारों धामों में पर्यटन विभाग उच्च स्तर के कैमरे भी लगाने जा रहा है। जिससे धामों में होने वाली आरती और अन्य धार्मिक अनुष्ठान श्रद्धालु घर बैठे देख सकें।

पर्यटन विभाग की ओर से उत्तरकाशी जिले में पहले चरण में यह कार्य गंगोत्री धाम में किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने प्रसाद योजना की कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल को कैमरे लगाने के कार्य का इस्टीमेट भेजने को कहा है। कैमरे लगाए जाने के बाद गंगोत्री धाम परिसर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठान व आरती का सीधा प्रसारण उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर होगा। यहां से श्रद्धालु गंगोत्री धाम की आरती देख सकेंगे।

यह सुविधा इसी वर्ष चारधाम यात्रा काल के दौरान शुरू हो जाएगी। इसके बाद यमुनोत्री में भी इस सुविधा को उपलब्ध कराया जाएगा। यमुनोत्री धाम में कनेक्टिविटी की समस्या के साथ ही कुछ अन्य समस्याएं भी हैं। इसलिए यहां कुछ समय लग सकता है। गंगोत्री धाम के कपाट हर वर्ष अक्षय तृतीया पर्व को खोले जाते हैं। कपाट खोले जाने के लिए समय का मुहूर्त चैत्र नवरात्रे के पहले दिन तय किया जाता है।

22 अप्रैल से शुरू हो रही है चारधाम यात्रा

विश्व प्रसिद्ध चारधाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित की जा चुकी है। 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। गंगोत्री धाम के कपाट हर साल अक्षय तृतीया पर्व को खोले जाते हैं। इस बार अक्षय तृतीया पर्व 22 अप्रैल को है। यमुनोत्री धाम के कपाट भी अक्षय तृतीया पर्व को खोले जाएंगे। अगर आप चारधाम यात्रा पर नहीं जा पाएं तो इस बार घर बैठे गंगोत्री धाम की आरती का दर्शन कर सकते हैं। इसके लिए धाम में कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिससे गंगा आरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा। केदारनाथ मंदिर के कपाट 26 अप्रैल को खुलेंगे। जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे।