देहरादून : कोरोना वायरस (कोविड-19) से सर्वाधिक प्रभावित देश के 31 शहरों से सड़क, रेल या हवाई मार्ग से उत्तराखण्ड आने वाले व्यक्तियों को 7 दिन इंस्टीट्यूशनल तथा 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहना होगा। जबकि अन्य शहरों से उत्तराखण्ड आने वालों को केवल 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहना होगा। प्रदेश सरकार ने सोमवार को कोविड-19 हाई लोड 31 शहरों को चिह्नित कर सूची जारी कर दी है। इससे पूर्व सरकार ने ऐसे 75 शहरों को चिह्नित किया था और इन शहरों से आने वाले लोगों के लिए 7 दिन का संस्थागत क्वारंटीन अनिवार्य किया गया था। बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले किसी भी व्यक्ति को उत्तराखंड सरकार के ऑनलाइन वेब पोर्टल (https://dsclservices.in/uttarakhand-migrant-registration.php) पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
ये हैं वे कोरोना वायरस (कोविड-19) से सर्वाधिक प्रभावित देश के 31 शहर
मुंबई (सभी जिले), दिल्ली (सभी जिले), चेन्नई, अहमदाबाद, थाणे, पुणे, इंदौर, कोलकाता, जयपुर, हैदराबाद, सूरत, औरंगाबाद, जोधपुर, भोपाल, चेंगलपट्टू (तमिलनाडु), गुरुग्राम, नासिक, रायगढ़, पालघर, हावड़ा, आगरा, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, कानपुर नगर, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली व पीलीभीत।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए फिर बदली व्यवस्था, देखें नई गाइड लाइन्स में किसे मिली राहत