नैनीतालः कुमाऊं विश्वविद्यालय का शुक्रवार को आयोजित 14वां दीक्षांत समारोह इतिहास में दर्ज हो गया। इसलिए भी कि आज कुलाधिपति राज्यपाल डा. के.के. पॉल ने विवि के शोधार्थियों को पीएचडी के साथ ही डीलिट व डीएससी की डिग्रियों, मेधावी छात्र-छात्राओं को गौरा देवी पदक देकर सम्मानित किया, इसके साथ ही आज विश्व विद्यालय ने देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल को मानद उपाधि प्रदान कर स्वयं का भी गौरव बढ़ाया। साथ ही यह पहला अवसर होगा जब समारोह के लिए निकलने वाली अकादमिक शोभा यात्रा वेद मंत्रों के साथ अंग्रेजी दौर के गुलामी के प्रतीक गाउन त्याग ‘उत्तराखंडी परिधानों’ में यानी भारतीय परंपराओं के वास्तविक स्वरूप के परंपरागत वस्त्रों स्लेटी रंग की वास्कट व उत्तराखंडी शान की प्रतीक काली तिकोनी टोपी व गले में पटका पहनकर निकाली गयी। इस दौरान डा. ममता रानी को डीएससी और संस्कृत की प्रोफेसर डा. ऋचा मिश्रा को डी.लिट की उपाधि के साथ ही कुल 282 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि तथा अपनी कक्षाओं में प्रथम आए स्नातक स्तर के 60 एवं स्नातकोत्तर स्तर पर सभी संकायों के 3-3 यानी कुल 12 मेधावी विद्यार्थियो को मेडल के साथ सभी संकायों की सर्वश्रेष्ठ छात्राओं को 1-1 यानी कुल 4 गौरा देवी गोल्ड मैडल के साथ ही संस्कृत, ऑर्गनिक कैमिस्ट्री, फिजिक्स, लौ, हिंदी, इकोनोमिक्स व बायोटेक्नोलौजी आदि में सात स्पोंन्सर्ड गोल्ड मेडल व बीकौम में सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थी को आईसीएसआई सिग्नेचर अवार्ड आदि भी दिये गए। कुमाऊं विवि के सर्वप्रमुख डीएसबी परिसर स्थित एएन सिंह सभागार में भव्य तरीके से आयोजित हुए विवि के 14वें दीक्षांत समारोह का शुभारंभ प्रभारी कुलसचिव बहादुर सिंह बिष्ट की अगुवाई में निकली शोभायात्रा से हुआ। आगे कुलपति डा. केके पॉल ने एनएसए अजीत डोभाल को मानद उपाधि एवं डा. ममता रानी को डीएससी और संस्कृत की प्रोफेसर डा. ऋचा मिश्रा को डी.लिट की उपाधियां एवं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत के साथ वर्ष 2017 की पीएचडी तथा विभिन्न संकायों की स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्रियां एवं पदक प्रदान किये। समारोह में स्थानीय सांसद भगत सिंह कोश्यारी, क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य, पूर्व विधायक डा. नारायण सिंह जंतवाल, कुविवि के पूर्व एवं अल्मोड़ा आवासी विवि के कुलपति प्रो. एचएस धामी, उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव, पंतनगर विवि के कुलपति प्रो. एके मिश्रा, राज्यपाल के सचिव रविनाथ रमन, ब्रह्मोस के के सीईओ सुधीर कुमार मिश्रा, कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला, आईजी पूरन सिंह रावत सहित सभी कार्यपरिषद सदस्य, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष प्राध्यापक, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।