nss-puriyadang

कल्जीखाल : विकासखंड कल्जीखाल के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज पुरियाडांग में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी एवं पराविधिक स्वयंसेवी जगमोहन डांगी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने एनएसएस कैडिटों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की एनएसएस एक बेहतर भविष्य के लिए विकल्प है। एनएसएस सामाजिक, सांस्कारिक और सामूहिक में रहने के लिए एक अनुशाषित इकाई है। इस बार के सात दिवसीय शिविर में गांव-गांव जाकर ऊत्तराखण्ड नशामुक्ति अभियान चलाया जाएगा। साथ ही समाज में चल रही नशे की कुप्रथा खत्म करने के लिए जन चेतना अभियान चलाया जाएगा।

इस दौरान एनएसएस कैडिटों ने नजदीक बाजार तक नशामुक्ति समाप्त हो, एक जनचेतना रैली निकाली। इस अवसर पर पीटीए एवं एसएमसी अध्यक्ष जसबीर रावत, प्रधानाचार्य विजेन्द्र रावत, एनएसएस कार्याक्रम अधिकारी अनिल चौहान, सह कार्याक्रम अधिकारी श्रीमती कंचन काला, विनय चौधरी, सीएल चौधरी, संचालन पूर्व कार्याक्रम अधिकारी क्रांति कुमार आर्य आदि सहित स्वयंसेवी व ग्रामीण उपस्थित रहे।