श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय महाविद्यालय पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में अमर शहीद श्रीदेव सुमन दिवस की पूर्व संध्या पर प्राचार्य प्रो. एएन सिंह ने महाविद्यालय को क्लीन और ग्रीन कैंपस करने हेतु सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों के साथ संकल्प लिया। प्राचार्य ने अपने संदेश में कहा कि महाविद्यालय को साफ़ एवं स्वच्छ रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय कैंपस में पौधों की क्यारी बनवाकर विभिन्न प्रकार के फूलों के पौधे भी लगवाये गये। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में छात्रहित मे सभी को काम करना है, तथा कोविड-19 के इस दौरान में छात्रों को मनोवैज्ञानिक स्तर पर मजबूत करना हम सभी की जिम्मेदारी है। छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संदीप कुमार (9690993006) से संपर्क किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में NSS प्रभारी डॉ. संदीप कुमार, डॉ. बीआर भद्री, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. दिनेश सिंह नेगी, अनिल रावत, रोशन लाल, उत्तम रावत, गंभीर  आदि उपस्थित रहे।