टिहरी: बरसात के मौसम में उत्तराखंड के पहाड़ी गाँवों में जंगली मशरूम की सब्जी खूब खाई जाती है। परन्तु कभी कभी जंगली मशरूम के साथ जहरीली मशरूम भी आ जाती है, जिसका खामियाजा खाने वालों को भुगतना पड़ता है। जहरीली मशरूम खाने की ऐसी ही एक घटना टिहरी जिले के कंडीसौड़ तहसील के गैर नगुण गाँव में हुई है। जहाँ जहरीली मशरूम खाने से एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि परिवार के अन्य चार सदस्य बीमार हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार शाम को गैर नगुण गाँव के शिवदास की पोती जंगल से मशरूम लेकर आई। रात को मशरूम की सब्जी खाने के बाद बुधवार दोपहर परिवार के पांचों सदस्यों शिवदास, छटांगी देवी, बहु अनीता, पोती शिवानी और पोता अभिराज की तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से देर शाम उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडीसौड़ लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। घर जाने के बाद देर रात 14 वर्षीय अभिराज की तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी। जिसके बाद देर रात करीब 3 बजे बच्चे का मामा अभिराज को लेकर देहरादून रवाना हो गया। बच्चे के मामा ने बताया कि सुबह 6 बजे दून अस्पताल पहुंचने पर बैड व आईसीयू नहीं मिलने पर बच्चा स्ट्रेचर पर ही तड़पता रहा। जसके बाद वह आनन-फानन में उसे एक निजी नर्सिंग होम ले गये। जहां गुरुवार सुबह 7.30 बजे अभिराज ने दम तोड़ दिया। अब तक पहाड़ में जहरीली मशरूम खाने से बीमार होने की कई घटनाएं घट चुकी है।