online-google-meet

राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी की रविवार को गुगल मीट के माध्यम से वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मण्डलीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा द्वारा की गई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 17 अगस्त को अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मण्डल (माध्यमिक) के साथ होने वाली वार्ता के बिन्दुओं पर विस्तार से सभी जनपद पदाधिकारियों से चर्चा की गई है। सीआर के सम्बंध में कहा गया कि मण्डल स्तर पर सीआर रखने की कोई उचित व्यवस्था नही है, जब प्रमोशन का समय आता है तो सीआर पूर्ण न होने की बात कही जाती है। और बार-बार शिक्षकों से सीआर मांग कर पदोन्नति को लम्बे समय तक लटकाया जाता है। जो शिक्षकों के साथ सरासर अन्याय है। इसलिए रखरखाव हेतु एक नीति का निर्धारण हो। वर्तमान में सरकार द्वारा पदोन्नति फोर गो करने पर वरिष्ठता समाप्त करने का जीओ जारी किया गया है जिसका सभी सदस्यों ने एक स्वर में घोर विरोध किया है। सभी ने कहा कि यह नीति शिक्षा विभाग पर लागू नही होनी चाहिए। शिवसिंह नेगी ने कहा कि प्रमोशन एक उपहार पुरस्कार होता है न कि हतोत्साहित करने का जरिया है। क्योंकि शिक्षा विभाग में पदोन्नति पन्द्रह और बीस साल बाद होती है। मण्डल स्तर पर चयन वेतनमान, स्थायीकरण, शैक्षिक अभिबृद्धि, मेडिकल अवकाश जैसे प्रकरणों का निस्तारण शीध्रातिशीध्र किया जाना चाहिए। समायोजन के सम्बंध में निर्णय लिया गया है कि समायोजन को काउंसलिंग के माध्यम से किया जाय और उन पदों की किसी भी दशा में समाप्त नही किया जाना चाहिए। जिन विद्यालयों में छात्र संख्या अधिक है उन विद्यालयों में कक्षा के सैक्शन बढाकर पदों को वहां समायोजित किया जाय। इससे शिक्षकों की कमी भी पूरी होगी और रोजगार के अवसर भी समाप्त नहीं होंगे। मण्डलीय मंत्री डा. हेमन्त पैन्यूली ने सभी जिला अध्यक्ष, मन्त्री से कहा कि वे 17 अगस्त की बैठक में अवश्य सम्मिलित होंगे। आज की बैठक में, मण्डलीय संरक्षक शिव सिंह नेगी, मण्डलीय उपाध्यक्ष बृजेश पंवार, मण्डलीय प्रवक्ता जसपाल सिंह गुसाईं,  चन्र्द मोहन रावत, मण्डलीय कोषाध्यक्ष घृतपाल रौतेला, जिलाध्यक्ष जयदीप रावत, आनन्द सिंह जगवाण, एसएस सरियाल, झिड़ियाल जी, नागेन्र्द पुरोहित, मनमोहन चौहान, भवान नेगी, धीरेन्द्र भण्डारी, हरिद्वार जिला अध्यक्ष रविन्द्र रौडजी, जिला अध्यक्ष चमोली प्रदीप भण्डारी, भगत कण्डवाल, पंकज भट्ट आदि सम्मिलित हुए।