OPRF sent postcards to the Prime Minister and Chief Minister through Municipality President and Councilors

श्रीनगर गढ़वाल : पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा के सदस्यों द्वारा प्रांतीय कार्यकारणी के आवाह्न पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर प्रदेशभर में पोस्टकार्ड अभियान चलाया जा रहा है। इसीक्रम में आज पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा श्रीनगर गढ़वाल द्वारा पोस्टकार्ड पखवाड़े के तहत नगरपालिका श्रीनगर गढ़वाल की अध्यक्ष श्रीमती पूनम तिवाडी व सभासदों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उनके समर्थन और सहयोग से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की गई। पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा के पदाधिकारियों ने आज नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पूनम तिवाडी के अलावा पालिका सभासदों संजय कुमार फौजी, विभोर बहुगुणा, राकेश सेमवाल, अनुप बहुगुणा, विनित पोस्ती, सूरज हिमालयाज व हिमांशु बहुगुणा जी से सम्पर्क कर समर्थन लिया गया। इस मुहिम में अध्यक्ष श्रीमती पूनम तिवारी व सभासदों ने अपना समर्थन देते हुए हर सम्भव सहयोग देने की बात की। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष राकेश रावत महामंत्री मनोज भण्डारी व सौरभ नौटियाल नागेश्वर नौडियाल के संयोजक श्रीकृष्ण उनियाल व महेश गिरि उपस्थित रहे।