Education Department Uttarakhand

देहरादून: लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। शिक्षा विभाग में अधिकारियों, प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों के विभिन्न संवर्गो में लंबे समय से रुकी प्रोमोशन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। बुधवार को जारी आदेश में संबंधित अधिकारियों को कार्मिकों की वरिष्ठता सूची तैयार कर प्रमोशन प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्प्लाइज एसोसिएशन द्वारा प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ लड़ी गई लम्बी लडाई के बाद पिछले महीने राज्य सरकार ने उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त कर दिया था। जिसके बाद शिक्षक संगठनों की ओर से भी लगातार पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की जा रही थी।

आखिरकार बुधवार को शिक्षा महानिदेशक आर मीनाक्षी सुंदरम ने विभागीय पदोन्नति जल्द करने के आदेश जारी किए। आदेश में तीनों शिक्षा निदेशालयों को पदोन्नति जल्द करने को कहा गया है, ताकि कार्मिकों को सेवानिवृत्ति से पहले पदोन्नति का लाभ मिल सके।

जनरल ओबीसी एम्प्लाइज एसोसिएशन श्रीनगर के अध्यक्ष जसपाल गुसाईं ने पदोन्नति प्रक्रिया प्रारम्भ होने पर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी, प्रांतीय महामंत्री वीरेंद्र गुसाईं, शिक्षा मंत्री एवम शिक्षा सचिव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जनरल ओबीसी एम्प्लाइज एसोसिएशन की इसमें अहम भूमिका रही। 20/04/2020 को ही संघठन ने शिक्षा सचिव को शिक्षा विभाग में पदोन्नति के सम्बंध में पत्र लिखा था।