श्रीनगर गढ़वाल: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा शाखा श्रीनगर में एक मई को दिल्ली संसद घेराव कार्यक्रम हेतु एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की सबसे बड़ी बात यह रही कि बैठक में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खिर्सू ब्लाक की अध्यक्ष रेखा नेगी और मंत्री संजय कठैत सम्मिलित हुए। उन्होंने ने शाखा श्रीनगर को आश्वस्थ किया कि एक मई को दिल्ली संसद घेराव कार्यक्रम रैली में श्रीनगर से अधिक संख्या में कर्मचारियों को सम्मिलित किया जाएगा।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि श्रीनगर शाखा के अध्यक्ष/मंत्री हर विभाग के एक प्रभारी की नियुक्ति एक मई रैली हेतु करेंगे।और तत्काल पत्र जारी किया जाएगा।
बैठक को गढ़वाल मंडल समन्वयक/संरक्षक जसपाल सिंह गुसांई, अध्यक्ष राकेश रावत, मंत्री मनोज भण्डारी, रेखा नेगी, संजय कठैत, अनुसुया प्रसाद जुगराण तथा रविन्द्र ने सम्बोधित किया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 28 अप्रैल तक सभी विभागों की सूची अध्यक्ष और मंत्री को सौंप दी जाएगी जिसके आधार पर दिल्ली रैली हेतु बस इत्यादि की व्यवस्था होगी। सभी साथी एक साथ बैनर के साथ दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
बैठक में शाखा संयोजक कृष्ण उनियाल, शाखा संरक्षक एस पी नौटियाल, दमन सिंह कण्डारी, अनूप सिंह रौथाण, विनोद, मुकेश कोठारी, अनिल कुमार, नागेन्द्र नौडियाल, राजेन्द्र रावत आदि उपस्थित हुए।