श्रीनगर: उत्तराखंड में मंगलवार 11 अप्रैल को राज्य स्तर पर सरकारी विद्यालयों में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इसीक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्र प्रमुख विकासखण्ड खिर्सू  भवानी गायत्री द्वारा किया। इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गान और लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र प्रमुख भवानी गायत्री, सामाजिक कार्यकर्ता मोहन चन्द्र गायत्री, सभासद डॉ विनीत पोस्ती, विनोद मैठानी, खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत, उप शिक्षा अधिकारी पीएल भारती, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की प्रधानाचार्य सुमन लता पवार, राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के प्रधानाचार्य सरोप  सिंह मेहरा ,बीआरसी मुकेश काला, पीटीए के अध्यक्ष रघुवीर प्रसाद एवं हॉस्टल वार्डन मुकेश बहुगुणा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम में नव प्रवेशी छात्र छात्राओं में राजकीय बालक बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर, राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास श्रीनगर, नगर पालिका जूनियर हाई स्कूल श्रीनगर, नगर, पालिका प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रधानाचार्या  सुमन लता पंवार ने सभी अतिथियों एवं नव प्रवेशी छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों  का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अश्वनी रावत ने कहा कि नवप्रवेशी छात्र छात्राओं के अभिभावको  का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने हमारे सरकारी विद्यालयों पर विश्वास किया हैं। हमारे विद्यालयों के शिक्षक तन मन  से बच्चों के सर्वागीण विकास में आपके सहयोग से सदा प्रयासरत रहेंगे। उप शिक्षा अधिकारी पी एल भारती ने कहा कि प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की रुपरेखा रखते हुए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

अतिथि के रुप में डॉ विनीत पोस्ती ने ज्योतिबा फुले जयन्ती पर सभी नव प्रवेशी  छात्र छात्राओं  के अभिभाककों को घन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में नामांकन बच्चों को विभिन्न अक्सर प्रदान करता है। सरकारी विद्यालयों में प्रवेश कर सरकारी योजनाओं का लाभ लें।

मुख्य अतिथि भवानी गायत्री ने नव प्रवेशी छात्राओं का स्वागत करते हुए  कहा कि सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में विभिन्न योजनायें चलाई जा रही हैं, उसका लाभ लेने के लिए सभी अभिभावक सरकारी विद्यालयों में बच्चों में प्रवेश करायें। सरकारी विद्यालयों में सास्कृरिक शिक्षा दी जाती है। आज अच्छे अच्छे पदों पर इन्हीं विद्यालयों में पढे बच्चे आसीन है।सभी नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को विशेष भोजन भी दिमा गया।

अतिथियों द्वारा नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को कॉपी पैन देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में इन्द्रमोहन नैथानी, लक्ष्मी रॉय बीआरसी मुकेश काला, गजेन्द्र सिंह नेगी,रा.बा.इ. कालेज की समस्त शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन  सरिता उनियाल द्वारा किया गया।

राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव

पौड़ी जनपद के अंतर्गत विकासखण्ड खिर्सू के राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल में भी प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी एवं मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान जोगड़ी अनिल रावत ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदना का शानदार प्रस्तुतीकरण किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। एसएमसी अध्यक्ष ताजवर रावत का भौतिकी प्रवक्ता अरविंद काला एवं पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन का इतिहास प्रवक्ता जसपाल खत्री ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात कक्षा 6 में नव प्रवेशी 8 विद्यार्थियों को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अंग्रेजी प्रवक्ता आदित्य कांडपाल ने सरकार द्वारा निशुल्क पाठ्यक्रम सहित विद्यार्थियों के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी अभिभावकों को दी तथा अधिक से अधिक अपने पाल्यों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने का आग्रह किया।

एसएमसी अध्यक्ष ताजबर रावत ने विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि सेवितक्षेत्र के विद्यार्थियों को सरकारी विद्यालयों में ही प्रवेश दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को हंस फाउंडेशन के सौजन्य से प्रति छात्र दो अभ्यास पुस्तिकाएं भेंट करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य महेंद्र नेगी ने विद्यालय परिवार की ओर से हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। तथा जनप्रतिनिधियों, एसएमसी सदस्यों एवं अभिभावकों द्वारा अपना अमूल्य समय देकर उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने अपने बच्चों को विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति रखने का प्रयास करें। इस अवसर पर एसएमसी सदस्य बैजंती देवी, नीरा देवी, गोदाम्बरी देवी, पवित्रा देवी, जीव विज्ञान प्रवक्ता टीपी डिमरी, राजनीतिक विज्ञान प्रवक्ता शरद रावत, रसायन प्रवक्ता जयप्रकाश, सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार, मनोज नेगी, प्रवीण बिष्ट, राकेश आर्य, पूजा जोशी, मीना बिष्ट, कनिष्ठ सहायक रजत मुयाल, परिचारक शुभम एवं छात्र-छात्राओं सहित कई अन्य अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ रमेश डोभाल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की स. अ. पूजा जोशी द्वारा विशेष भोज दिया गया।