Haridwar-Rishikesh Passengers train

उत्तराखंड के दो धार्मिक नगर हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच दैनिक यात्रियों को अब ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है। मुरादाबाद रेलवे मंडल ने 2 दिन बाद यानी 1 अगस्त से हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच एक पैसेंजर ट्रेन चलाने की हरी झंडी दे दी है। इन दोनों शहरों के बीच पिछले काफी समय से ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी। बता दें कि प्रतिदिन हजारों की संख्या में हरिद्वार से ऋषिकेश और ऋषिकेश से हरिद्वार लोग आते जाते हैं।

इस ट्रेन के संचालन के बाद इस रूट पर चलने वाले दैनिक यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। इससे पहले कुंभ मेले में अस्थाई तौर पर हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच ट्रेन का संचालन होता था। बाद में यह बंद कर दी गई थी। बता दें कि हरिद्वार और ऋषिकेश में हर दिन श्रद्धालु पहुंचते हैं। अब हरिद्वार से पहली बार ऋषिकेश के लिए पैसेंजर ट्रेन संचालित होने जा रही है।

पैसेंजर ट्रेन दिन में दो बार ऋषिकेश का सफर करेगी। इस दौरान ट्रेन मोतीचूर, रायवाला, वीरभद्र होते हुए ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ट्रेन सुबह 5:10 बजे और सुबह 10:35 बजे ऋषिकेश के लिए रवाना होंगी। दोनों ट्रेन 6:15 बजे और 11:40 बजे ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों का संचालन हरिद्वार से एक अगस्त से शुरू किया जाएगा। वहीं ऋषिकेश से पैसेंजर ट्रेन सुबह 7:50 बजे चलकर 8:55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।