पौड़ी: पौड़ी जनपद वासियों की लिए अच्छी की खबर है। पौड़ी जिले ने 94 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश के 12 जिलों को पछाड़कर 20 सूत्री कार्यक्रम की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। जिले ने स्वरोजगार, महिला एवं बाल कल्याण, खाद्य सुरक्षा, वनरोपण एवं पर्यावरण की श्रेणी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। यह खुलासा अर्थ एवं संख्या विभाग के 20 सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन अधिष्ठान की प्रगति रिपोर्ट से हुआ है। अधिष्ठान ने अप्रैल से जनवरी 2022-23 की प्रगति रिपोर्ट जारी कर दी है। कार्यक्रम के तय 20 प्रमुख सूत्रों की कसौटी पर हरिद्वार जिले का प्रदर्शन बाकी जिलों की तुलना में कमतर रहा है।
20 सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत सभी जिलों को गरीबी हटाओ, किसान मित्र, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, शुद्ध पेयजल, जन-जन का स्वास्थ्य, अनुसूचित जाति जनजाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण, पर्यावरण व वन वृद्धि, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा, लघु उद्योग, राष्ट्रीय बचत व लघु उद्योग आदि की की कसौटी पर परखा गया।
डीएम पौड़ी डा.आशीष चौहान ने कुशल मार्गदर्शन में पौड़ी जिले ने 34 श्रेणियों में से 25 A ग्रेड प्राप्त किया, जबकि उसे तीन में C और दो में D ग्रेड प्राप्त हुआ। बिजली उपलब्धता, ठोस कचरा प्रबंधन, पौधारोपण व पर्यावरण वृद्धि, क्रियाशील आंगनबाड़ी, मुख्य स्वरोजगार योजना, खाद्य सुरक्षा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पीएम आवास ग्रामीण में जिले की A ग्रेड रहा, लेकिन ग्रामीण सड़कों, नगरीय आवास के मामले में जिले का प्रदर्शन लक्ष्य से पीछे रहा।
पौड़ी जिले को इस दौरान 20 सूत्री कार्यक्रम में कुल 105 में से 94 अंक हासिल हुए है। दूसरे स्थान पर रहे उधमसिंह जिले को 105 अंकों में से 93 अंक, तीसरे स्थान पर रहे चमोली जिले को 91, चौथे स्थान पर उत्तरकाशी को 90, तथा 5वें स्थान पर अल्मोड़ा को 87 अंक मिले हैं। 13 जिलों की रैंकिंग में हरिद्वार जिला सबसे आखिरी पायदान पर रहा। हरिद्वार की रैंकिंग सबसे आखिरी पायदान पर रही। जिले 18 श्रेणियों में A, 10 में B, दो में C और तीन श्रेणियों में D ग्रेड रहा।
रैंकिंग सूची
जिला (रैंक) प्राप्तांक प्रतिशत (105 में से)
- पौड़ी 89.52
- उधमसिंह नगर 88.57
- चमोली 86.67
- उत्तरकाशी 85.71
- अल्मोड़ा 85.29
- देहरादून 85.19
- नैनीताल 84.26
- बागेश्वर 83.81
- रुद्रप्रयाग 83.33
- टिहरी 83.33
- चंपावत 83.33
- पिथौरागढ़ 78.10
- हरिद्वार 75.24
वहीं मंडलों में कुमाऊं मंडल का प्रदर्शन गढ़वाल मंडल की तुलना बेहतर रहा। कुमाऊं मंडल को 108 पूर्णांक में से 88 अंक प्राप्त हुए और 81.48 प्रतिशत अंक के साथ कुमाऊं मंडल की पहली रैंकिंग रही, जबकि 87 अंकों के साथ 80.56 प्रतिशत अंकों के साथ गढ़वाल मंडल दूसरा स्थान रहा।