पौड़ी गढ़वाल : जिला मुख्यालय पौड़ी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापार सभा ने पांच दिन तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। व्यापार सभा के पदाधिकारियांे ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर पूर्ण बाजार बंदी की मांग की है। सभा के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, सचिव अनूप देवरानी व कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसांई ने बताया कि कोरोना संक्रमण की चपेट में कुछ व्यापारी भी आ चुके हैं। ऐसे में व्यापार सभा ने पौड़ी बाजार को 5 दिनों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। पदाधिकारियों का कहना है कि 2 से 6 सितंबर तक बाजार बंद रहेगा। सात सितंबर को भी सुबह 7 से दोपहर तीन बजे तक ही बाजार खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि इस केवल मेडिकल स्टोर्स, राशन व सब्जी की दुकानों को खुला रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन रविवार को बाजार में पूर्ण बंदी होगी।Pauri market will be closed for five days

बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले अब पौड़ी में भी बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते पौड़ी क्षेत्र में कई जगह कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं। मंगलवार को जिला मुख्यालय पौड़ी के अपर बाजार से सटे एजेंसी चैक में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अपर बाजार को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अलावा पाबौ बाजार में भी दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद अब पूरे पाबौ बाजार को सील कर कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। वहीँ कल्जीखाल ब्लॉक के पटवालस्यूं पट्टी स्थित तुंदेड गांव का है जहाँ एक महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। जिसके बाद प्रशासन ने गांव को सील कर माइक्रो कंटनमेंट जोन घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें:

श्रीनगर में आज फिर मिले 07 नए कोरोना पॉजिटिव केस, तीन जगह और बने कंटेनमेंट जोन