पौड़ी: बीजेपी नेता व पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष की बेटी की शादी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया में जबरदस्त बवाल मचा हुआ है। शादी के कार्ड वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी थीं। कुछ लोग शादी रोकने तक की धमकी देने लगे थे। माहोल अनुकूल न होने पर भाजपा नेता ने अपनी बेटी की शादी के सभी कार्यक्रम फ़िलहाल स्थगित कर दिए है।
गौरतलब है कि पौड़ी के नगरपालिका अध्यक्ष व भाजपा नेता यशपाल बेनाम की बेटी की शादी एक मुस्लिम युवक से तय हुई थी। शादी 28 मई को यूपी के अमेठी में पुरेबाज गांव के मोहम्मद मोनिस से होनी थी। इस कार्यक्रम के लिए बेनाम की ओर से बाकायदा बेटी की शादी का कार्ड छपवाकर मेहमानों को न्यौता भेजा जा चुका है। लेकिन इसीबीच शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कार्ड इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद विरोध के स्वर भी उभरने लगे। एक हिन्दू लड़की की मुस्लिम युवक से शादी को लेकर कई बीजेपी नेता सहित तमाम लोग सवाल उठा रहे थे।
शनिवार को पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैने एक पिता होने के नाते बेटी के शादी के कार्ड छपवाएं थे ताकि शादी को धूम-और सभी के सामने किया जा सके। लेकिन इस बीच इंटरनेट मीडिया पर इस शादी को लेकर कई तरह की टिप्पणी देखने को मिली। लोग अपने ही ढंग इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर इस शादी को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे। बेनाम ने कहा कि ऐसे में माहौल खराब होने का पूरा अंदेशा था और शादी में जो माहौल सौदर्यपूर्ण होता है, वह नहीं बन पा रहा था।
बेनाम ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सभी लोगों ने इसका विरोध ही किया, कुछ लोगों ने हमारे पक्ष में और बड़ी तहजीब से भी बात रखी। बेनाम ने कहा कि वह एक जनप्रतिनिधि भी है लिहाजा जनता की बात को भी सिरे खारिज नहीं कर सकते। ये बात जरूरी है कि मेरे और परिवार के विरुद्ध भी इंटरनेट मीडिया पर बीते दिनों से कहा जा रहा था। बेनाम ने कहा कि उन्होंने शादी के कार्ड छपवा लिए थे और 26 से लेकर 28 मई को कार्यक्रम आयोजित होने थे। शादी के लायक माहौल अनुकुल और सौहार्दपूर्ण नहीं दिखा, लिहाजा दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी समारोह के समस्त कार्यक्रम नहीं कराए जाने का निर्णय लिया है। बेटी की शादी को लेकर भविष्य में परिवार, शुभ चिंतकों व वर पक्ष के साथ मिलकर निर्णय लिया जाएगा।