7th-national-inspire-award

श्रीनगर गढ़वाल: भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वाधान में आयोजित सातवीं राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भमराई खाल, ब्लॉक बीरोंखाल, पौड़ी गढ़वाल के आठवीं कक्षा के छात्र धर्मेंद्र को विज्ञान के क्षेत्र में इंस्पायर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इंस्पायर अवार्ड के पौड़ी जिला समन्वयक देवेंद्र रावत एवं राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि धर्मेंद्र ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर विद्यालय के साथ-साथ पौड़ी जनपद एवं उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। दोनों शिक्षकों ने धर्मेंद्र की इस उपलब्धि पर छात्र धर्मेंद्र एवं उसकी मार्गदर्शक शिक्षिका ममता ध्यानी के साथ विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई दी है। जिला समन्वयक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वाधान में राष्ट्र स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन 14-15 फरवरी को आईआईटी दिल्ली में किया गया। इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में देश के लगभग दो लाख बच्चों ने भाग लिया था।7th-national-inspire-award

उन्होंने बताया कि इंस्पायर अवार्ड में आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत आठवीं कक्षा के छात्र धर्मेंद्र को बालू छानने की मशीन के अभिनव प्रयोग के लिए इंस्पायर अवार्ड दिया गया। यह मशीन मुख्यतः किसानों एवं मजदूरों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रयोग की जाती है। मशीन अपकेंद्रीय बल के सिद्धांत पर कार्य करती है तथा विद्युत की सहायता से चलती है। बालू, कंकड़, दालें आदि दो या अधिक घटकों को इसकी सहायता से पृथक किया जा सकता है। इस अभिनव मशीन से अन्य मशीनों की तुलना में समय एवं पेशीय कार्य की बचत होती है।

यह भी पढ़ें:

विज्ञान के क्षेत्र में इंस्पायर अवॉर्ड पाकर डीपीएस के छात्र आयुष ने बढ़ाया गौतमबुद्धनगर का मान