state level techno fair competition.

पौड़ी: राज्य स्तरीय टेक्नो मेला का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन परिसर आम वाला देहरादून में  किया गया।

जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज सेंदीखाल जयहरीखाल पौड़ी के छात्र सुदर्शन ने राज्य स्तरीय टेक्नो मेला में वर्ग-C में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि  वर्ग-A राजकीय इंटर कॉलेज सेंदीखाल के छात्र आदित्य रावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विगत कुछ दिन पूर्व डाइट चड़ीगांव में जिला स्तरीय टेक्नो मेले का आयोजन हुआ में हुआ था। जिसमें 81 छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी थी। तीन वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया था।

प्राचार्य डॉ एमएस कलेठा ने टेक्नो मेला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के बेहतरीन प्रदर्शन की प्रशंसा व्यक्त करते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम समन्वय शालिनी भट्ट, विनय किमोठी एवं छात्रों के मार्गदर्शक शिक्षक दौलत सिंह गोसाई को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता उनके प्रयास एवं मार्गदर्शन में प्राप्त हुई। जिले के अध्यापक राज्य स्तर पर आईसीटी अवार्डेड एवं राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित दौलत सिंह गोसाई प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज सेंदीखाल एवं आईसीटी अवार्ड मनोधर नैनवाल प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलासू कल्जीखाल ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।