उत्तराखंड में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आज से शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन शुरू हो गया है। बुधवार को राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े प्रदेशभर के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में हजारों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर पढ़ाया। संगठन 35 सूत्रीय मांग पूरी न होने पर चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है।
शिक्षकों का कहना है कि राजकीय शिक्षक संघ के साथ शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की दो माह पूर्व हुई बैठक में विभिन्न मांगों पर सहमति बन गई थी। परन्तु सहमति बनने के बावजूद विभागीय अधिकारियों और शासन का रवैया उदासीन रहा। जिसके बाद चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया है। इसलिए विरोध में पहले दिन काली पट्टी बांधकर स्कूल आए हैं।
शिक्षकों ने कहा कि 27 सितंबर से चरणबद्ध आंदोलन प्रस्तावित है। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर आज से शिक्षक आंदोलन शुरू कर रहे हैं। पहले दिन हाथों में काली पट्टी बांध कर बच्चों को पढ़ाएंगे ताकि शासन और प्रशासन की आंखें खुल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि काली पट्टी बांधकर विरोध का संज्ञान नहीं लेने पर सरकार के खिलाफ शिक्षक आंदोलन को करने के लिए मजबूर होंगे। विरोध के दौरान पढ़ाई का नुकसान होने पर रविवार को अतिरिक्त कक्षा लगा कर भरपाई करने की योजना है।