SHAKSHI-rawat-pauri-cbse topper

पौड़ी गढ़वाल : CBSE ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। एसजीआरआर पब्लिक स्कूल पौड़ी की साक्षी रावत ने 98 फीसदी अंक हासिल कर शहर टॉप किया। साक्षी ने उत्तराखंड के टॉप टेन छात्रों की सूची में भी 9 वां स्थान हासिल किया है। उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले के ऋषित अग्रवाल ने 498 अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है।

डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार की छात्रा स्वाति अग्रवाल ने 492 अंकों के साथ पौड़ी जिले में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि एसजीआरआर पब्लिक स्कूल श्रीनगर गढ़वाल के छात्र मयंक रावत ने 491 अंकों के साथ पौड़ी जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि बीवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार के छात्र प्रदीप रावत व एसजीआरआर पब्लिक स्कूल पौड़ी की साक्षी रावत 490 अंकों के साथ जिले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

बीआर मॉर्डन स्कूल पौड़ी के के अमन नैथानी ने 96.6 फीसदी अंक हासिल कर शहर में दूसरा व इसी स्कूल के सुमित नेगी ने 94.4 फीसदी अंक हासिल कर शहर में तीसरा स्थान हासिल किया। केंद्रीय विद्यालय पौड़ी में आकाश नेगी ने 90.8 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में पहला, प्रफुल्ल चमोली व कंचन रावत ने 90.6 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरा, मोनिका असवाल व श्रेया बिष्ट ने 90.2 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान पाया।

यह भी पढ़ें:

श्रीनगर टॉपर मयंक रावत का जिले में दूसरा व प्रदेश में 8वां स्थान, शहर में दूसरे स्थान पर रहे श्रेय चमोली